होटल कारोबारी और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का खुल गया राज, सहेली और उसका पति गिरफ्तार
Indore Double Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को हुए डबल मर्डर की गुत्थी सनसनीखेज तरीके से सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है।
ADVERTISEMENT

Double Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को हुए डबल मर्डर की गुत्थी सनसनीखेज तरीके से सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। ये हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई थी और हत्या का आरोप उसी महिला की सहेली के पति पर है जिसकी होटल कारोबारी के साथ हत्या की गई थी। पुलिस का खुलासा है कि इस हत्या में महिला की सहेली और उसका पति ही कत्ल की वारदात का आरोपी निकला। खुलासा हुआ है कि होटल कारोबारी रवि ठाकुर और उसकी प्रेमिका सरिता ठाकुर की धारदार हथियारों से गोदकर हत्या की गई थी। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार शर्मा के मुताबिक इस सिलसिले में आरोपी दंपत्ति ममता और नितिन पवार को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
नग्न अवस्था में मिले थे दोनों शव
Madhya Pradesh News: एडिश्नर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक 42 साल के रवि ठाकुर और 38 साल की सरिता ठाकुर की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। दोनों के ही शव बेलिबास हालत में पाए गए थे। सबसे हैरानी की बात ये थी कि वारदात के बाद कातिलों ने कमरे के बाहर से ही बंद कर दिया था। शाम को जब मरने वाली सरिता ठाकुर की बेटी घर पहुँची तो उसे खून से सनी लाशें मिलीं। पुलिस के मुताबिक कमरे में जो निशान मिले उससे ये खुलासा होता है कि मरने से पहले सरिता ठाकुर और रवि ठाकुर का हत्यारों के साथ जमकर संघर्ष हुआ था।
अवैध संबंध और हत्या की वारदात
पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक सरिता ठाकुर ने ही होटल के मालिक से ममता को मिलवाया था और उसके बाद ही रवि ठाकुर और ममता के बीच अनैतिक संबंध कायम हो गए थे। इस बात की खबर जब ममता के पति नितिन को लगी तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा होने लगा। ऐसा भी खुलासा हुआ है कि रवि ठाकुर के पास ममता के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थे जिसकी खबर नितिन को भी लग गई थी। और वही तस्वीरें उनके बीच ताल्लुकात को कायम रखने की वजह थीं।
ADVERTISEMENT
आला ए क़त्ल बरामद
इसके बाद नितिन ने अपनी साजिश में ममता को भी मिलाया और बड़ी ही चाल से रवि ठाकुर को सरिता के घर बुलवाया। वहां ममता और नितिन ने पहले सरिता की हत्या की और बाद में दोनों ने ही मिलकर रवि की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जांच में वो तलवार और चाकू भी बरामद कर लिया गया जिससे हत्या की वारदात अंजाम दी गई थी। जिस महिला की हत्या हुई वो अपने बेटे और बेटी के साथ किराए के घर में रह रही थी। इस वारदात की इत्तेला मिलने के बाद सरिता के पति भी मौके पर पहुँच गए और अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
ADVERTISEMENT