ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई पत्नी तो कर दिया PUNISH! दी Extra Marital Affairs की सबसे भयंकर सज़ा

ADVERTISEMENT

ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई पत्नी तो कर दिया PUNISH! दी Extra Marital Affairs की सबसे भयंकर सज़ा
social share
google news

इंडोनेशिया में एक महिला को Extra Marital Affairs के लिए सरेआम सबके सामने बेहद कठोर सज़ा दी गई। इस महिला के पति का कहना है कि उसकी बीवी किसी और आदमी के साथ घूम रही थी, इसी अपराध में महिला को सजा दी गई। इस सज़ा के तहत महिला को पब्लिक के सामने घुटने पर बिठाकर 17 कोड़े (Woman Lashed 17 Times) मारे गए। महिला के पति ने उसे किसी और मर्द के साथ पकड़ लिया था, ऐसे में इंडोनेशिया में लागू शरिया कानून के तहत प्रीमैरिटल अफेयर (Sharia Law For Extra MaritaL Affair) का इल्जाम लगा कर महिला को सजा दी गई।

सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हुई, तस्वीरों को इंडोनेशिया के बांदा असह में खींचा गया। इसमें शरिया कानून के तहत शादी के बाहर किसी और मर्द के साथ रखने के आरोप में महिला को दोषी मान कर सजा दी गई, इस महिला की पहचान गुप्त रखी गई। लेकिन सजा के तौर पर उसे 17 कोड़े मारे गए, महिला को सजा देने वाले शख्स ने ऊपर से नीचे अपनी बॉडी ढंकी हुई थी। वहीं कोड़े खाने वाली महिला ने भी बुर्का पहना हुआ था, महिला को बांस से बनी बेंत से मारा गया।

बताया जा रहा है कि जिस मर्द के साथ महिला को पकड़ा गया था, उसे भी बाद में कोड़े मारे गए। दोनों को मार खाते हुए देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ गई थी। इंडोनेशिया में अभी असह ही एकमात्र ऐसा प्रान्त है, जहां शरिया कानून चलता है। इस देश में महिलाओं के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं, इस वजह से कई महिलाओं को जुल्म का सामना करना पड़ता है।

ADVERTISEMENT

इंडोनेशिया में सेम सेक्स से रिश्ता रखने पर भी बेहद कड़ी सजा दी जाती है, उद्दाहरण के लिए अगर किसी लड़के को दूसरे लड़के के साथ रिश्ते में पकड़ा जाता है तो उसके लिए 150 कोड़े की सजा है। 2018 में लोकल सरकार ने ये घोषणा की थी कि अब पब्लिक में कोड़े की सजा पर रोक लगाई जाएगी, इसकी जगह अब जेल में सजा का प्रावधान होगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अभी भी कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें पब्लिक में बेंत से सजा दी जाती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜