खालिस्तान का विरोध इंदिरा गांधी भुगत चुकी हैं अब अमित शाह की बारी : अमृतपाल सिंह की खुली धमकी

ADVERTISEMENT

खालिस्तान का विरोध इंदिरा गांधी भुगत चुकी हैं अब अमित शाह की बारी : अमृतपाल सिंह की खुली धमकी
Khalistan Threat : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की धमकी
social share
google news

Khalistan Threat Amit Shah:  पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने साफतौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी है. इस दौरान अमृतपाल सिंह ने इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए अमित शाह को धमकी दी है. उसने कहा कि अमित शाह ने पहले बोला था कि वो खालिस्तान आंदोलन को बढ़ने नहीं देंगे. इस बात को दोहराते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि…

इंदिरा गांधी ने भी ऐसा किया था. अगर आप भी ऐसा ही करेंगे तो उसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ये भी कहा कि अगर गृहमंत्री हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ भी वैसा ही एक्शन लेने की बात कहते हैं तो तब ठीक है नहीं तो मैं देखूंगा कि वो गृहमंत्री पद पर रह पाते हैं या नहीं. 

अमृतपाल सिंह ने कहा कि जब लोग हिंदू राष्ट्र की मांग करने की आवाज उठा सकते हैं तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते हैं.  पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाकर बड़ी कीमत चुकाई थी. अब हमें भी कोई नहीं रोक सकता है. अब चाहे वो पीएम हों या फिर गृहमंत्री या फिर पंजाब के सीएम भगवंत मान ही क्यों ना हों.

अमृतपाल सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान ये सब दावे किए हैं. ये भी कहा कि इंदिरा गांधी ने भी खालिस्तान की आवाज उठाने की बात को दबाया था और नतीजा सबने देखा है. अब अमित शाह भी अपनी इच्छा पूरी कर लें. हम तो अपना राज मांग रहे हैं. किसी दूसरे का नहीं. इससे पहले अमृतपाल के साथी को गिरफ्तार करने के विरोध में पंजाब के अजनाला में काफी विरोध हुआ. लोगों ने थाने के बाहर हंगामा किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜