लंदन में एक और भारतीय छात्र की लाश मिली, एक महीने के भीतर दो शव मिलने के बाद मची सनसनी

ADVERTISEMENT

लंदन में एक और भारतीय छात्र की लाश मिली, एक महीने के भीतर दो शव मिलने के बाद मची सनसनी
भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया
social share
google news

Crime In London : लंदन में एक और भारतीय छात्र का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। भारत के छात्र गुरशमन सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वो 14 दिसंबर से लापता थे। उस रात वो अपने दोस्तों के साथ नाइटआउट पर गए थे। और उसके बाद से उनका कहीं कोई अता पता नहीं मिल रहा था। गुरशमन सिंह लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में डिजिटल फाइनेंस में मास्टर्स कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे। 

नहर से मिली छात्र की लाश

गुरशमन सिंह भाटिया का शव पूर्वी लंदन के केनरी वार्फ इलाके में एक नहर से मिला था। इस सिलसिले में भारत में बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में दखल देने की मांग की है। 

 सीसीटीवी फुटेज खंगाली

गुरशमन सिंह भाटिया के बारे में ज्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा करने की बात की जा रही है। यूनाइटेड किंगडम मेट्रोपॉलिटन पुलिस के दावों पर यकीन किया जाए तो उस रात गुरशमन सिंह भाटिया की लोकेशन के मुताबिक तमाम जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और उनके फोन की भी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने उन तमाम लोगों को गवाह के तौर पर उनकी गवाही दर्ज की है जो उस रात किसी न किसी सूरत में गुरशमन सिंह से मिले या बात की। इसी बीच पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि गुरशमन सिंह की मौत में अभी तक पुलिस को कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिस पर शक किया जा सके। लेकिन पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी ये बहुत शुरुआती दौर है लिहाजा किसी भी बात को अंतिम वाक्य न माना जाए। क्योंकि भारतीय छात्र की संदेहजनक परिस्थिति में हुई मौत की जांच चल रही है। 

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट

इसी बीच मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट में कहा है कि 15 दिसंबर से लापता लॉफबोरो यूनिवर्सिटी के छात्र जी एस भाटिया की मौत की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा है। इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिवार और उनके मित्रों के साथ है। वाहे गुरु उनके माता पिता को यह दुख सहने की ताकत प्रदान करे। 

मौत की जांच चल रही

इसी बीच डिटेक्टिव चीफ सुप्रिटेंडेंट जेम्स कॉनवे का कहना है कि गुरशमन की मौत की जांच अभी चल रही है। हालांकि उनकी मौत के सिलसिले में कोईऐसा तथ्य सामने नहीं आया जिसे शक की निगाह से देखा जा सके लेकिन फिर भी यही कहना मुनासिब होगा कि अभी जांच के बाद ही इस बारे में पुष्टि की जा सकती है। इस बारे में पुलिस और लंदन प्रशासन का कहना है कि भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया की एक सीसीटीवी तस्वीर भी जारी की जा रही है जो उनके लापता होने से पहले की है। 

ADVERTISEMENT

नवंबर में भी मिली थी एक लाश

ये बात गौर तलब है कि इसी साल 23 नवंबर को भी एक 23 साल का भारतीय छात्र लापता हो गया था जिसकी लाश टेम्स नदी में मिली थी। उस छात्र की पहचान मितकुमार पटेल के तौर पर हुई है। वो भी हाईएजूकेशन के सिलसिले में ब्रिटेन गया था। वो 17 नवबंर को लापता हुआ था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜