Video : भारत सरकार इन आरोपों को गंभीरता से ले - पीएम जस्टिन ट्रूडो
Canadian PM Justin Trudeau : कनाडा के पीएम अपने स्टैंड पर कायम है। उनका साफ साफ कहना है कि भारत सरकार को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए।
ADVERTISEMENT
Canadian PM Justin Trudeau : भारत के करारा जवाब के बाद ट्रूडो ने एक बार फिर पुराना राग अलापा है। खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अपने बयान को दोहराया। न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सरकार इन आरोपों को गंभीरता से ले और हमारे साथ मिलकर काम करे। कनाडा के पीएम अपने स्टैंड पर कायम है।
उनका साफ-साफ कहना है कि भारत सरकार को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फिर कहा, 'इसमें कोई सवाल नहीं है, भारत एक बढ़ता हुआ महत्व वाला देश है और एक ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना है और हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वह मामले की सच्चाई को उजागर करने और न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रियाएँ स्थापित करने के लिए हमारे साथ काम करें।'
कनाडा में एक और गैंग्सटर सुखविंदर सिंह सुक्खा दुनुके की हत्या हो गई थी। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप का गुर्गा था। वो ए कैटगिरी का गैंगस्टर था। बताया जा रहा है कि उसे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी। एनआईए ने हाल ही मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की थी, जो कनाडा में छिपे हुए हैं, उनमें सुक्खा का नाम भी शामिल था। इस पहले निज्जर की हत्या हुई थी। इस मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बरकरार है। वो 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा भाग गया था। उस पर 7 मुकदमें दर्ज है। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुक्खा को भगाने का इल्जाम लगा था। उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
ADVERTISEMENT