जम्मू-कश्मीर के 'तहरीक-ए-हुर्रियत' संगठन पर सरकार ने लगाया बैन, आतंकी एक्टिविटी में है शामिल
Tehreek-e-Hurriyat Ban : तहरीक-ए-हुर्रियत संगठन पर आतंकी गतिविधि में शामिल होने का आरोप. सरकार ने लगाया बैन. अमित शाह का ट्वीट.
ADVERTISEMENT
Jammu Kashmir Terrorist : जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए केंद्र सरकार लगातार ने बड़ा एक्शन लिया है. तहरीक-ए-हुर्रियत (TeH) पर सरकार की तरफ से बड़ा प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों के कारण इस संगठन पर यूएपीए (UAPA) के तहत प्रतिबंध लगाया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को यूएपीए के तहत एक 'गैरकानूनी संगठन' घोषित किया गया है। गृह मंत्री ने लिखा, "यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने के लिए प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार कर रहा है और आतंकवादी गतिविधियों को जारी रखे हुए है।" "आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत नाकाम कर दिया जाएगा।"
इससे पहले 27 दिसंबर को गृह मंत्रालय ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) पर प्रतिबंध लगा दिया था। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि देश विरोधी गतिविधियों के कारण इस संगठन पर यूएपीए के तहत 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया था कि यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रविरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं। जम्मू-कश्मीर में इस्लामिक शासन स्थापित करने के लिए लोगों को उकसाया।
ADVERTISEMENT