क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर फर्जीवाड़े की FIR, अकैडमी स्टार्ट करने के नाम पर केरल में 18 लाख रुपये ठगने का आरोप
Indian cricketer S.Sreesanth FIR : इंडियन क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज. केरल में रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
Indian Cricketer S.Sreesanth : भारतीय क्रिकेटर रहे एस श्रीसंत पर फर्जीवाड़े में शामिल होने का आरोप लगा है. केरल में श्रीसंत और अन्य 2 लोगों पर 18.7 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. जिसे लेकर केरल पुलिस ने कुल तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
क्या है श्रीसंत पर आरोप
Cricketer S.Sreesanth Fraud News : इस मामले में केरल नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में सरीश गोपालन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इनका दावा है कि श्रीसंत, राजीव कुमार और वेंकटेश ने मिलकर कोल्लूर में स्पोर्ट्स अकेडमी बनाने का प्रस्ताव दिया था. उसी अकेडमी को शुरू करने के नाम पर 25 अप्रैल 2019 के बाद से कई बार में पैसे लिए गए. कुल मिलाकर उनसे 18 लाख 70 हजार रुपये ले लिए गए. अब वो पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं और ना ही काम हो रहा है. शुरुआत में सरीश गोपालन को उस अकैडमी में पार्टनर बनने का ऑफर दिया गया था. उसी के नाम पर निवेश कराया गया था. लेकिन वो पैसे लेकर उनके साथ फर्जीवाड़ा किया गया था. क्रिकेटर श्रीसंत और अन्य दो लोगों पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
ADVERTISEMENT