Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ से बेसबॉल से लड़ाई मामले में सपना गिल अरेस्ट, जान लें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Prithvi Shaw : पृथ्वी शॉ से बेसबॉल से लड़ाई मामले में सपना गिल अरेस्ट, जान लें पूरा मामला
Indian cricketer Prithvi shaw sapna gill news
social share
google news

Prithvi Shaw Sapna Gill Arrested : इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच बेसबॉल से मारपीट मामले में बड़ी खबर आई है. अब मुंबई पुलिस ने सपना गिल (Sapna Gill) को अरेस्ट कर लिया है.  ओशिविरा पुलिस अब कल यानी 17 फरवरी को आरोपी लड़की सपना को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Prithvi Shaw Sapna Gill Arrested 

इसस पहले सेल्फी लेने के दौरान हुए विवाद में ये घटना हुई है. वहीं, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का दावा है कि उनपर और उनके कुछ दोस्तों पर बेसबॉल के डंडों से अटैक किया गया था. हालांकि, अभी वायरल हो रहे वीडियो में पृथ्वी शॉ खुद हाथ में डंडा लिए दिखाई दे रहे हैं और उनका विवाद हो रहा है. ये पूरी घटना मुंबई के सांताक्रूज एरिया के फाइव स्टार एक होटल के सामने की है. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस मामले में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई है. जिसमें कहा गया है कि बेसबॉल के डंडों से उन पर हमला किया गया था. आरोपियों ने उनकी कार का पीछा भी किया था. इस मामले में 8 लोगों पर केस कराया गया है. आरोप लगाने वाली लड़की का नाम सना उर्फ सपना गिल बताया जा रहा है. उसके एक दोस्त की पहचान शोभित के रूप में हुई है. सपना के वकील का दावा है कि सपना के साथ क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने मारपीट की है. वायरल हो रहे वीडियो में पृथ्वी शॉ के हाथ में डंडा दिखाई दे रहा है. ये पूरा विवाद सेल्फी लेने के दौरान का है. 

ADVERTISEMENT

कहा जा रहा है कि पृथ्वी शॉ एक फाइव स्टार होटल में डिनर करने दोस्तों के साथ आए थे. उसी दौरान एक शख्स सेल्फी लेने आया था. इस पर पृथ्वी ने दो लोगों के साथ सेल्फी भी ली थी. लेकिन कुछ देर बाद उसके कई दोस्त आ गए. इस पर पृथ्वी ने कहा कि वो दोस्तों के साथ डिनर करने आए इसलिए अब और फोटो नहीं खिंचवा सकते. इसके बाद उनके फैंस जिद करने लगे तो पृथ्वी ने होटल मैनेजर से शिकायत की. इसके बाद जब पृथ्वी बाहर आए तो वही फैंस लड़ाई करने लगे थे और मारपीट करने पर उतारू हो गए.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜