रणजीत सागर डैम में क्रैश हुआ आर्मी का ध्रुव हेलिकॉप्टर, पायलट और को-पायलट लापता, तलाश जारी

ADVERTISEMENT

रणजीत सागर डैम में क्रैश हुआ आर्मी का ध्रुव हेलिकॉप्टर, पायलट और को-पायलट लापता, तलाश जारी
social share
google news

आर्मी का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर 3 अगस्त को रणजीत सागर डैम में क्रैश हो गया. ये डैम पठानकोट से सटे जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में है. बताया जा रहा है कि 254 आर्मी एविएशन का ये हेलीकाप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था. इस हादसे के बाद से ही हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट लापता हैं. दोनों की खोज की जा रही है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की टीम जुटी है.

नीचे उड़ान भरने की दे रहे थे ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि 3 अगस्त की सुबह करीब 10:20 बजे ध्रुव हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. ये उड़ान मामून कैंट से शुरू हुई थी. हेलिकॉप्टर के जरिए काफी नीचे उड़ान भरने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. जब रणजीत सागर डैम के ऊपर हेलिकॉप्टर था तभी वो क्रैश हो गया. बता दें कि ध्रुव हेलिकॉप्टर पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे भारत में ही विकसित किया गया है.

ADVERTISEMENT

डैम की गहराई ज्यादा, तलाश जारी

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, रणजीत सागर डैम की गहराई काफी ज्यादा है. इसलिए हेलिकॉप्टर की लोकेशन नहीं मिल पा रही है. लेकिन बोट और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. बता दें कि ये डैम रावी नदी पर बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜