इजरायल हमास अटैक में फंसी भारतीय एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, पहले लापता हुईं फिर आई ये बड़ी खबर
actress Nushrat Bharucha in Israel : इजरायल में फंसी Dream Girl की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा. लापता होने के बाद मिली गुड न्यूज. पहुंची एयरपोर्ट, जल्द लोटेंगी भारत.
ADVERTISEMENT

Israel Hamas Attack Nushrat Bharucha : इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के कारण ड्रीम गर्ल की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) वहां फंस गई थीं. जिसके कारण उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब नुसरत से कॉन्टैक्ट हो गया है और वो जल्द ही भारत लौट रही है. वहीं इस जंग के कारण काफी लोग वहां फसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नुसरत भरुचा वहां फिल्म फेस्टिवल के लिए गई थी. जिसके बाद वहां अचानक युद्ध शुरू हो गया और नुसरत से कॉन्टैक्ट टूट गया. जिसकी वजह से नुसरत के फैंस और परिवारवाले काफी घबरा गए थे.

नुसरत के फैंस के लिए अच्छी खबर
actress Nushrat Bharucha News : दरअसल, इजरायल में फंसी नुसरत से उनके परिवारवालों और नुसरत की टीम का कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद से उनके फैंस और परिवारवाले काफी घबरा गए थे. जिसके बाद से सब लोग उनके सुरक्षित लौटने की दुआंए मांग रहे थे. पर अब नुसरत का उनकी टीम से संपर्क हो चुका है साथ ही नुसरत एयरपोर्ट एरिया भी पहुंच चुकी है. एंबेसी की मदद से उन्हें सुरक्षित वापस इंडिया लाया जा रहा है.

नुसरत की मां ने दी जानकारी
Nushrat Bharucha case : नुसरत जल्द ही भारत लौटेगी. इस खबर से उनके परिवारवाले काफी खुश नजर आ रहें हैं. वहीं इसी बीच नुसरत की मां तसनीम ने बताया कि मेरी बेटी वापस आ रही है सुरक्षित है और हम बहुत खुश है.
ADVERTISEMENT

इन फिल्मों में दिखा नुसरत का जादू
Nushrat Bharucha : नुसरत बॉलिवुड की कमाल की एक्ट्रेस हैैं. बात करें नुसरत की एक्टिंग की तो नुसरत ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलिवुड में जादू बिखेरा हुआ है. बात करें नुसरत की फिल्म की तो उनकी हर फिल्म अच्छी थी. एक्ट्रेस हिंदी फिल्म प्यार का पंचनामा, ड्रीम गर्ल , जनहित में जारी, राम सेतु जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Note: यह खबर क्राइम तक में Internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT