भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित की

ADVERTISEMENT

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित की
Canada Visa Services Suspended
social share
google news

Canada Visa Services Suspended: भारत ने कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं स्थगित कर दी हैं। जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह कदम उठाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है।

उधर, गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई ने कनाडा में मारा गया गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने बाकायदा सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही इस पोस्ट में और गैंगस्टरों की भी धमकी दी गई है कि वो जहां मर्जी भाग लें, उन्हें पापों की सजा जरूर मिलेगी।

ADVERTISEMENT

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, 'हां जी सत श्री कॉल, राम राम, ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था, उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में। उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है। बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ। मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है, लेकिन सजा सबको मिलेगी।'


इससे पहले खबर आई थी कि कनाडा में एक और गैंग्सटर सुखविंदर सिंह सुक्खा दुनुके की हत्या हो गई है। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप का गुर्गा था। वो ए कैटगिरी का गैंगस्टर था। बताया जा रहा है कि उसे हमलावरों ने गोली मारी है। एनआईए ने हाल ही मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की थी, जो कनाडा में छिपे हुए हैं, उनमें सुक्खा का नाम भी शामिल था। इस पहले निज्जर की हत्या हुई थी। उसको लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बरकरार है। वो  2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा भाग गया था। उस पर 7 मुकदमें दर्ज है। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुक्खा को भगाने का इल्जाम लगा था। उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜