India China : अरुणाचल प्रदेश में 300 चीनी सैनिक कर थे घुसपैठ, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ADVERTISEMENT

India China : अरुणाचल प्रदेश में 300 चीनी सैनिक कर थे घुसपैठ, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
social share
google news

India China News : भारत चीन बॉर्डर पर एक बार फिर झड़प हुई है. अरुणाचल प्रदेश में LAC (Line of Actual Control) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर आई है. जिसमें दोनों देशों के कुछ सैनिकों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ये झड़प 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के पास हुई थी. जिसके बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है.

भारतीय सेना की तरफ से घायल हुए सैनिकों को गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दावा किया गया है कि चीनी सैनिक इस जगह से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. उसी के बाद ये झड़प हुई थी. दोनों देशों के सैनिकों के बीच ये झड़प 17 हजार फुट की ऊंचाई पर हुई.

300 से ज्यादा सैनिक घुसपैठ की तैयारी में थे

India China Clash: बताया जा रहा है कि 300 से ज्यादा चीनी सैनिक घुसपैठ करने की तैयारी में थे. तभी भारतीय सेना ने घेर लिया था. इस बारे में भारतीय सैनिकों को पहले से खबर मिल गई थी. इस झड़प के बाद दोनों देशों के कमांडर लेवल के सीनियर अफसरों के बीच बात हुई. जिसके बाद चीनी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा. असल में साल 2006 से ही तवांग एरिया के आसपास को चीनी सैनिक अपना एरिया मानते हैं. इसे लेकर दोनों देशों के बीच झड़प हो रही है.

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सैनिक तवांग एरिया से भारतीय पोस्ट को हटाने की फिराक में थे. इसलिए 300 से ज्यादा सैनिकों ने वहां पर घुसपैठ करने की कोशिश में जुट गए थे. लेकिन भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. जिसके बाद चीनी सैनिकों को पीछे हटना पड़ा. डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, मौजूदा स्थिति में दोनों देशों के सैनिक कुछ ही देर में मौके से हट गए थे. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की स्थिति फिर से वैसी बन गई है जैसे पहले थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜