Independence Day 2022: पीएम ने किन पांच प्रणों के बारे में बताया ?
Independence Day 2022: पीएम मोदी ने 25 साल के पंच प्रण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल के लिए हमें 'पंच प्रण' पर अपनी शक्ति, संकल्पों और सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा।
ADVERTISEMENT
Independence Day 2022: आज 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। लाल किले की प्राचीर में ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पांच प्रणों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा, 'आने वाले 25 साल के लिए हमें 'पंच प्रण' पर अपनी शक्ति, संकल्पों और सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा। अनुभव कहता है कि एक बार हम सब संकल्प लेकर चल पड़ें, तो हम निर्धारित लक्ष्यों को पार कर लेते हैं।'
ये है पांच प्रण
1. विकसित भारत
ADVERTISEMENT
2. शत प्रतिशत गुलामी की सोच से आजादी
3. विरासत पर गर्व
ADVERTISEMENT
4. एकता और एकजुटता
ADVERTISEMENT
5. नागरिकों का कर्तव्य
नागरिकों का कर्तव्य
पीएम मोदी ने कहा, 'नागरिकों को कर्तव्य प्रगति का रास्ता तैयार करता है। यह मूलभूत प्रणशक्ति है। बिजली की बचत, खेतों में मिलने वाला पानी की पूरा इस्तेमाल, केमिकल मुक्त खेती, हर क्षेत्र में नागरिकों की जिम्मेदारी और भूमिका बनती है।'
उन्होंने कहा, 'आने वाले 25 साल के लिए हमें उन पंच प्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा। 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे करने का जिम्मा उठाकर चलना होगा। हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं। ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी।'
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत लोकतंत्र की जननी है। मदर ऑफ डेमोक्रेसी है, जिनके जहन में लोकतंत्र होता है, वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं। वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी-बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है। ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी।'
ADVERTISEMENT