आयकर विभाग ने दिल्ली में हवाला कारोबारियों, क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन करने वालों के परिसरों पर मारे छापे

ADVERTISEMENT

आयकर विभाग ने दिल्ली में हवाला कारोबारियों, क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन करने वालों के परिसरों पर मारे ...
क्रिप्टोकरेंसी
social share
google news

Hawala Traders Raided:  हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये विदेशों में करोड़ों रुपये भेजने के मामले में आयकर विभाग ने शुक्रवार को अनेक हवाला कारोबारियों के परिसरों पर छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि विभाग कर चोरी का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में छह-सात परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।

उन्होंने बताया कि कुछ हवाला कारोबारी, उनके सहयोगी और उनकी मदद से करोड़ों रुपये हवाला और क्रिप्टोकरेंसी मार्ग से विदेश भेजने वालों पर विभाग की नजर है।

ADVERTISEMENT

विभाग पुरानी दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर इनके दफ्तरों से दस्तावेज जुटा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में बड़े लेवल पर हवाला कारोबार होता है। करोड़ों रुपए हवाला के जरिये इधर से उधर हो जाते हैं। साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी बिजनेस भी एनसीआर में फल-फूल रहा है। लोग बड़े पैमाने पर इस बिजनेस में शामिल है, जिससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜