पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की खबर का असर, इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पड़ गए ठप
Connection with Dawood Ibrahim: पाकिस्तान में अचानक सोशल मीडिया की तमाम सर्विस ठप होने के पीछे भी क्या दाऊद इब्राहिम की ही खबर है।
ADVERTISEMENT
Dawood Ibrahim Poisoned: सवाल यही है कि दाऊद इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उसे जहर दे दिया गया था। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पाकिस्तान में अचानक सोशल मीडिया की तमाम सर्विस ठप होने के पीछे भी क्या दाऊद इब्राहिम की ही खबर है। ये सवाल इस वक़्त पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान की एक जर्नलिस्ट ने शक जाहिर किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस तरह से जाम होना और दाऊद की इस खबर का यूं बेपर की उड़ना। क्या दोनों का आपस में कोई रिश्ता है भी या नहीं।
दाल में कुछ काला तो है
माना जा रहा है कि कहीं कुछ दाल में काला जरूर है। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि इस खबर में कुछ न कुछ सच्चाई हो सकती है। हालांकि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने ये बात कहकर भी सनसनी फैला दी कि दाऊद के बारे में किसी से भी खबर कनफर्म नहीं की जा सकती क्योंकि तब जान आफतमें ज्यादा पड़ सकती है।
पाकिस्तानी पत्रकार का दावा
इसी बीच पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें सोशल मीडिया पर चल रही इस खबरों का जिक्र किया है। उन्होंने इसे बड़ी घटना को लेकर शक जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे । जबकि यूट्यूब और गूगल के सर्वर डाउन हो गए हैं। खुद आरजू काजमी ने भी यही बात दोहराई कि दाऊद इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती कराने के पीछे यही बात सामने आई है कि उन्हें जहर दे दिया गया है और उनकी हालत नाजुक है। मगर अब इस खबर की पुष्टि कौन करेगा , सबसे बड़ा यही सवाल है।
ADVERTISEMENT
इंटरनेट यूजर्स की शिकायत
पाकिस्तान के एक अखबार डॉन में छपी खबरों के मुताबिक, एक यूजर्स ने रात 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में परेशानी आने की इत्तेला दी थी। यूजर्स ने इंटरनेट सर्विस स्लो होने की भी शिकायत की थी। खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई नेता तैमूर झागड़ा ने भी ऑनलाइन रैली के बीच इंटरनेट के ना चलने पर सवाल उठाए। हालांकि इस बारे में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण यानी पीटीए ने कोई जवाब नहीं दिया है। ये इंटरनेट के साथ खिलवाड़ किया है। यह पागलपन से परे है। एक्टिविस्ट उसामा खिलजी ने भी पाकिस्तानी नागरिकों के सूचना तक पहुंच के अधिकार और संघ की स्वतंत्रता को कमजोर करने की निंदा की
डी कंपनी के गुर्गे का खुलासा
इसी बीच डी कंपनी से ताल्लुक रखने वाले एक पुराने गैंग्स्टर ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर दावा किया है कि दाऊद दरअसल काफी बीमार है और एक गंभीर बीमारी से गुजर रहा है। इस वक्त वो उस बीमारी की चपेट में बुरी तरह से है जिसकी वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाना मजबूरी भी है। उसने ये भी कहा है कि दाऊद के जिस अस्पताल की जिस मंजिल पर रखा गया होगा वहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा क्योंकि पूरा फ्लोर इस वक्त दाऊद के गैंग के कब्जे में होगा। उस फ्लोर पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी सिवाय इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ की। इसके अलावा उस फ्लोर पर केवल पहचान के परिवार के लोग ही जा सकते हैं।
ADVERTISEMENT
मुंबई पुलिस अलर्ट
इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी भी दाऊद के भांजे और भतीजे से इस बात की पक्की जानकारी निकालने की जुगत में लग गएहैं। मुंबई में दाऊद का भतीजा अलीशाह पारकर और साजिद वागले दोनों पर ही पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है।
ADVERTISEMENT
जियो चैनल में भी दाऊद की खबर
पाकिस्तान के जीयो न्यूज चैनल पर भी इस खबर को लेकर खासी चर्चा चलती दिखाई दी। न्यूज चैनल ने यही खबर चलाईहै कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम को लेकर इस वक्त शहर भर में अफवाहों की तेज गश्त हो रही है।दावा ये है कि दाऊद को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका कि कराची के किस अस्पताल में दाऊद को इलाज के लिए ले जाया गया है।
ADVERTISEMENT