रात में थी शादी, सुबह बह गया खून, दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि पढ़कर हैरान हो जाएंगे!

ADVERTISEMENT

रात में थी शादी, सुबह बह गया खून, दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि पढ़कर हैरान हो जाएंगे!
Lucknow Fiance Murder News
social share
google news

Lucknow Fiance Murder News: राहुल ने कोमल को जब पहली बार देखा था तभी ये तय हो गया कि इस रिश्ते का खौफनाक अंत होगा। ये कहानी है लखनऊ की। खौफनाक अंत से पहले की बातों से शुरू करते हैं। कोमल और राहुल में धीरे-धीरे दोस्ती होती जा रही थी। राहुल बिजली मिस्त्री था, जब कि कोमल पुराना महानगर घोसियाना इलाके में परिवार के साथ रहती थी। राहुल मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। लखनऊ में दोनों पड़ोसी थे। शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई। दोस्ती के दौरान अब कभी कभी मुलाकात भी होने लगी थी। धीरे-धीरे जब दोनों एक-दूसरे पर ट्रस्ट करने लगे तो दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ते भी बने। प्यार परवान चढ़ रहा था।

एक वक्त ऐसा आया, जब राहुल कोमल के बिना रह नहीं सकता था। वो दुनिया में अगर सबसे ज्यादा प्यार किसी से करता था तो कोमल थी। उसकी देखरेख करता, उसकी सारी बातें मानता, उसकी महंगी-महंगी डिमांड पूरी करता और ठीक वैसा ही प्यार कोमल भी उसे करती थी। बल्कि ये कहा जाए कि राहुल से ज्यादा तो कुछ गलत नहीं होगा।

रिश्ता पहुंचा शादी तक

Lucknow Murder News: ये रिश्ता अब 3 साल पुराना हो चला था। प्यार, टकरार, खट्टे-मीठे सारे अनुभव थे इस रिश्ते में। कहते है न शुरुआत में हर रिश्ता अच्छा लगता है, बाद में असलियत का पता चलता है, जब जिम्मेदारियां सिर पर आती है। जब एक-दूसरे के बारे में ज्यादा पता चलता है। ये काम मेरा नहीं है, ये काम तेरा है... जैसी बातें होना शुरू हो जाती है। फिर जो ज्यादा काम करता है वो उतनी इगू दिखाता है। यही रिश्तों की कहानियां है। इसलिए कहते हैं कि एक रिश्ते में अगर एक पक्ष ज्यादा समझदार हो तो गाड़ी चलती रहती है, वरना इशू होना तय है। फिर किस्मत का भी बड़ा रोल होता है।

ADVERTISEMENT

शादी का दिन आया और साजिश शुरू हुई

यहां भी कुछ ऐसा ही हो रहा था। बात शादी तक पहुंच ही गई। दोनों की शादी की तारीख भी तय हो गई, लेकिन राहुल के दिमाग में कुछ और चल रहा था। वो अंदर से शादी के लिए तैयार नहीं था। अब ये पता नहीं कि आखिर जिससे वो बेइंतहा मोहब्बत करता था, भला अब ऐसा क्या हो गया था कि वो उससे शादी के लिए तैयार नहीं था? वक्त गुजरता गया और आखिरकार शादी की तारीख पास आ गई। तारीख थी 4 मई। अंदर से घुटन महसूस कर रहे राहुल ने कोमल को फोन किया और घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया।

Lucknow News: कोमल को शुरुआत में कुछ अटपटा लग, लेकिन वो फिर भी चली गई। कोमल घरवालों से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकल गई। उसे बाइक से लेकर राहुल कुकरैल के जंगल पहुंचा, जहां ये दोनों पहले भी मिलते रहे थे। वहां दोनों के बीच बहस हुई। राहुल ने कहा कि वो शादी नहीं करना चाहता है, जब कि कोमल दबाव डालने लगी। राहुल को गुस्सा आ गया। वो खुद को अपमानित महसूस कर रहा था और उसकी वजह थी कोमल। कोमल ने उसे अपशब्द कहे थे। राहुल ने बताया कि बातचीत के दौरान उसने अचानक से हाथों से ही कोमल का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

उधर, शादी का समय पास आ रहा था और कोमल घर नहीं पहुंची थी। उसे फोन किया गया, लेकिन उसका फोन बंद जा रहा था। इस बीच राहुल को फोन किया गया। उसका फोन भी बंद जा रहा था। लिहाजा उस पर शक गया। थक हार कर उसके पिता संजय ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए। दोनों के फोन की लोकेशन निकाली। राहुल से पूछताछ की। पता चला कि दोनों की लोकेशन वो जंगल आ रही थी, जहां दोनों गए थे।

ADVERTISEMENT

Bride murdered on wedding day: फिर पुलिस ने राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने धीरे-धीरे बताना शुरू किया। सोमवार रात पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद मंगलवार रात करीब आठ बजे उसने जुबान खोली और सब कुछ सच-सच बता दिया। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि कोमल से उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग था। (Fiance called the bride on the wedding day and strangled her to death in Lucknow.)

क्या बताया राहुल ने?

पूछताछ में राहुल ने बताया कि कोमल से उसका तीन साल से प्रेम प्रसंग था। इस बारे में उसने अपने घरवालों को बताया तो वह शादी के लिए तैयार नहीं थे। उधर, कोमल शादी करने का दबाव बना रही थी। उसके परिवार वाले राजी थे। दबाव के चलते वो भी राजी हो गया था। हल्दी व मेहंदी की रस्म भी हो चुकी थी, लेकिन राहुल का कहना था कि चूंकि घर वाले खुश नहीं थे इसलिए उसके सामने दुविधा दी। लेकिन यहां सवाल ये ही है कि आखिर राहुल कोमल से शादी के लिए तैयार क्यों नहीं था?

क्या अब उसे कोमल पंसद नहीं आ रही थी?

क्या पैसों का इशू था?

क्यों राहुल के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे?

क्या इंटर-कास्ट मैरिज की वजह से दिक्कतें थी?

क्या राहुल के परिवार वाले ये मानते थे कि दोनों परिवारों का लेवल अलग-अलग है?

क्या दोनों के बीच झगड़े होते थे, इसलिए राहुल शादी से डर रहा था?

क्या कोई तीसरी लड़की की एंट्री हो गई थी इस रिश्ते में ?

जब राहुल शादी के लिए तैयार नहीं था तो उसने कोमल को मना क्यों नहीं किया?

राहुल की कोमल से दूरि बनाने की क्या वजह थी?

क्या कोमल राहुल को केस में फंसाने के लिए धमका रही थी?

क्या ये मर्डर प्लान था?

क्या गुस्से में राहुल ने इस घटना को अंजाम दिया?

क्या राहुल उसे धमका रहा था?

ऐसे कई सवाल अभी भी कायम है। उसकी शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था। कार्ड बंट गए थे। मैरिज हाल बुक हो गया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜