भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में फिर चली लाठियां, कुर्सियां टूट गईं

ADVERTISEMENT

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में फिर चली लाठियां, कुर्सियां टूट गईं
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इवेंट में चली लाठियां
social share
google news

Akshara Singh Bhojpuri Night : भोजपुरी की सुपरस्टार और जवां दिलों की धड़कन बन चुकी अक्षरा सिंह के शो में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी अक्षरा। भोजपुरी एक्ट्रेस के चाहने वाले और उन्हें देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। शो के दौरान दर्शक बेकाबू हो गए और वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे पर उतारू दर्शकों ने वहां कुर्सियां तोड़ डाली और जमकर हंगामा हुआ।बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

एक बार फिर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में हंगामा हो गया

पॉपुलर एक्ट्रेस के बेताब फैंस

इसमें कोई शक नहीं कि अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की इस वक्त सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। हर दिन उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। शायद यही वजह है कि उनकी एक झलक पाने को फैंस हमेशा बेताब दिखाई देते हैं। वह यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट में परफॉर्मेंस देने पहुंची थीं। अक्षरा सिंह के प्रोग्राम को देखने के लिए महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। असल में इंतजाम से कहीं ज्यादा दर्शक पहुंच गए जिससे व्यवस्था बिगड़ गई। इसी बीच एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस देनी शुरू की। तभी पीछे की तरफ बैठी भीड़ ने आपा खोना शुरू किया। उसके बाद तो लोग अपना गुस्सा वहां रखी कुर्सियां तोड़कर निकालने लगे।

अक्षरा की अपील अनसुनी की

हालात बेकाबू हुए, तो बिगड़ते हालात को देखते हुए स्टेज से अक्षरा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की। हालांकि तब लोगों ने एक्ट्रेस की एक नहीं सुनी और लगातार हंगामा करते रहे। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। 

ADVERTISEMENT

पहली बार हंगामा नहीं हुआ!

ऐसा नहीं है कि अक्षरा के इवेंट में पहली बार हंगामा हुआ हो। इससे पहले भी उनके कई इवेंट्स में ऐसे हालात बन चुके हैं। कुछ दिन पहले भी वह पटना के एक ऐसे इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसके बाद वहां भी पुलिस को लाठीचार्ज करके मामला संभालना पड़ा था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜