पाक सेना प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में इमरान खान की पार्टी का सांसद गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

पाक सेना प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में इमरान खान की पार्टी का सांसद गिरफ्तार
social share
google news

Pakistan Crime News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक सांसद को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर भ्रष्टाचार को वैधता प्रदान करने का आरोप लगाने के मामले में यहां गिरफ्तार कर लिया गया।

सीनेटर आजम खां स्वाति को सेना प्रमुख बाजवा की निंदा वाले ट्वीट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बुधवार को एक कथित धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज को बरी किये जाने के बाद ट्वीट किया, ‘‘बाजवा जी आपको और आपके साथ के कुछ लोगों को बधाई। आपकी योजना वाकई काम कर रही है और सभी अपराधियों को देश की कीमत पर छोड़ा जा रहा है।’’

ADVERTISEMENT

सांसद ने आगे कहा, ‘‘इन ठगों की रिहाई के साथ आपने भ्रष्टाचार को कानूनी बना दिया है। अब आपको क्या लगता है, देश का भविष्य कैसा होगा?’’ उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) पर खुद को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।

वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश शब्बीर भट्टी ने इससे पहले सांसद स्वाति को दो दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेजा और उन्हें 15 अक्टूबर को अदालत में पेश करने को कहा। इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि स्वाति के उत्पीड़न की खबरें निराश करने वाली हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜