सुप्रीम कोर्ट ने पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश सुनाया
Imran Khan: इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश पारित किया है।
ADVERTISEMENT
Imran Khan: इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई को गैर कानूनी करार दिया है। इससे पहले इमरान खान का मामला कोर्ट पहुंचा था।
कोर्ट ने इमरान खान को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा था। इससे पहले पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को पाकिस्तान की सेना ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद पाक में हालत बिगड़ गए थे। इमरान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने जगह-जगह प्रदर्शन किया था।
रिहाई के आदेश के बाद कोर्ट से निकलते हुए इमरान ने कहा कि मुझे लाठियों से पीटा गया। मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ। इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। पाक के पूर्व पीएम को अल कादिर ट्रस्ट मामले में अरेस्ट किया गया था। एनएबी और पाक रेंजर्स ने उन्हें कोर्ट के बाहर से अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद पाक का माहौल खराब हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संस्थानों को निशाना बनाया था।
ADVERTISEMENT