कट्टरपंथियों के आगे झुकी इमरान सरकार, TLP के 860 एक्टिविस्ट जेल से छोड़े, टीएलपी और सरकार के बीच समझौता

ADVERTISEMENT

कट्टरपंथियों के आगे झुकी इमरान सरकार,TLP के 860 एक्टिविस्ट जेल से छोड़े,टीएलपी और सरकार के बीच ...
social share
google news

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर बताया कि टीएलपी के करीब 860 कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया है। इन्हें हिरासत में रखा गया था। इनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया था। 2015 में बनी टीएलपी पर पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगा रखा है। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक टीएलपी अपनी पार्टी के मुखिया साद रिजवी की रिहाई और फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने की मांग पर अड़ी थी। पिछले साल नवंबर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाए जाने को अभिव्यक्ति की आजादी बताया था। इसके बाद से ही टीएलपी पाकिस्तान से फ्रांस को राजदूत को निकालने की मांग कर रही है। इसी साल अप्रैल में इसी मांग को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद टीएलपी के प्रमुख साद रिजवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

पिछले हफ्ते 350 कार्यकर्ताओं को भी रिहा किया था

इमरान सरकार ने पिछले हफ्ते 350 कार्यकर्ताओं को भी रिहा किया था। भले ही टीएलपी के हजारों कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया हो, लेकिन अभी भी ये तनातनी खत्म होने की संभावना नहीं है। टीएलपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक पार्टी प्रमुख साद रिजवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया जाता। टीएलपी ने साफ किया है कि वो विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेगी। हालांकि, उसने सरकार के साथ बातचीत के रास्ते खुले होने की बात भी कही है।

ADVERTISEMENT

अब तक 21 लोग मारे गए

टीएलपी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे मौलवी मुनीबुर रहमान ने रविवार को सरकार के साथ समझौता किया। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि टीएलपी के कार्यकर्ता लाहौर से 150 किमी दूर वजीराबाद में धरना देंगे। उन्होंने 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मेन जीटी रोड छोड़ने को भी कह दिया है। हालांकि, मौलवी मुनीबुर ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर पार्टी के और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जाता है तो ये समझौता रद्द हो जाएगा। मंगलवार को भी वजीराबाद में एक और पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई। पुलिस का दावा है कि टीएलपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में उनकी हत्या कर दी गई। हिंसा में अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 11 टीएलपी के कार्यकर्ता और 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

SUNDAY SPECIAL: पाकिस्तान की फौज पर राज करने वाली “जनरल रानी” की बेटी की वजह से पंजाब में क्यों मचा है हंगामा?पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों पर UP में देशद्रोह वाला धमाका क्यों हो गया?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜