ब्याज के तौर पर 2 हजार नहीं चुकाए तो कर दी हत्या, दिल्ली के छावला इलाके की घटना

ADVERTISEMENT

ब्याज के तौर पर 2 हजार नहीं चुकाए तो कर दी हत्या,दिल्ली के छावला इलाके की घटना
social share
google news

दिल्ली में महज दो हजार रुपए ब्याज के तौर पर नहीं चुकाने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पूरा मामला जानिए

ये वाक्या छावला इलाके का है। छावला इलाके में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार मुख्य आरोपी समेत दो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतक ने दो हजार रुपये कर्ज लिया था, जिसका ब्याज नहीं देने पर उसकी हत्या की गई है।

ADVERTISEMENT

जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पपरावट गांव निवासी ताकेश के रूप में हुई है। बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि छावला के विष्णु मंदिर के पास एक मकान की छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सीढ़ियों पर खून के निशान मिले। छानबीन करने पर युवक के सिर में गोली के घाव मिले। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜