IAS SANJEEV KHIRWAR : 'अरुणाचल की बेइज्जती क्यों ? सांसद ने उठाए सवाल
IAS SANJEEV KHIRWAR : 'अरुणाचल की बेइज्जती क्यों ? सांसद ने उठाए सवाल do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
IAS Dog Walk Stadium: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमा रहे IAS दंपति को दिल्ली से बाहर ट्रांसफर करने के बाद भी विवाद जारी है। TMC सांसद महुआ मोइत्रा और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस पर ट्वीट किया है।
पूरा मामला जानिए
IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है। अबतक पत्नी-पत्नी दिल्ली में एकसाथ रहकर काम कर रहे थे, लेकिन विवाद के बाद अब दोनों एक दूसरे से करीब 3500 किलोमीटर दूर रहेंगे। स्टेडियम की जो फोटोज वायरल हुए उसमें दोनों अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में देखे गए थे। टीएमसी से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा, 'ठीक से काम ना करने वाले दिल्ली के नौकरशाह का ट्रांसफर होने पर अरुणाचल प्रदेश का अपमान क्यों किया जा रहा है? गृह मंत्रालय नॉर्थ ईस्ट के इलाकों से दिखावटी प्रेम दिखाकर फिर उन इलाकों को अपने कचरे को फेंकने के लिए क्यों इस्तेमाल करती है?' महुआ ने आगे लिखा कि पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश के सीएम) को इसका विरोध करना चाहिए। वहीं उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि लोग लद्दाख को सजा वाली पोस्टिंग क्यों कह रहे हैं? कई लोगों के लिए यह खूबसूरत जगह है जहां कई शानदार जगह हैं। दूसरी बात यह है कि वहां के लोगों के लिए यह हतोत्साहित करने वाला है कि ऑफिसर्स को यहां सजा देने के लिए भेजा जाता है।
ADVERTISEMENT
Why shame Arunachal by transferring errant Delhi bureaucrat there?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 26, 2022
Why pay lip service to North East & then treat area like a dump for your rubbish, MHA?
Please protest @PemaKhanduBJP @KirenRijiju
Why are people calling Ladakh a “punishment posting”? For one it’s a beautiful place with very hospitable people & some stunning places to visit and secondly it’s demoralising for the people there to be given the impression that officers only get sent as a punishment.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 26, 2022
कौन है IAS अधिकारी संजीव खिरवार ?
IAS अधिकारी संजीव खिरवार 1994 बैच के अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। उनके अंतर्गत ही दिल्ली के सारे डीएम काम करते हैं। साथ ही, वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी हैं। खिरवार ने बी-टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग किया हुआ है। इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल है। उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था। वो दिल्ली के साथ-साथ, गोवा, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और साथ ही साथ भारत सरकार में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। दिल्ली में इससे पहले ट्रेड और टैक्स कमिश्नर के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT