कार से आ रही थी अजीब सी आवाज, बोनट खोलकर देखा तो कपल के उड़ गए होश

ADVERTISEMENT

कार से आ रही थी अजीब सी आवाज, बोनट खोलकर देखा तो कपल के उड़ गए होश
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

England Crime: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका सच जिसने भी सुना तो उसकी रुह फनां हो गई। ये किस्सा इंग्लैंड के ग्लूसेस्टरशर का है। जिसके सामने आने के बाद हर कोई दम साध कर बैठ गया और सोच में पड़ गया कि अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाती तो कितना बड़ा हादसा हो जाता। 

कार से आ रही थी आवाज

असल में हुआ ये कि एक कपल की कार से अजीब सी आवाजें आ रही थीं। कार का इंजन चालू भी नहीं था लेकिन इंग्नीशन ऑन करते ही अजीब सी आवाज ने उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा, उन्हें लगा कि शायद इंजन में कुछ गड़बड़ी हो गई है। लेकिन जैसे ही उन लोगों ने अपनी कार का बोनट खोलकर देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए, क्योंकि कार के इंजन में एक भारी भरकम सांप फंसा हुआ था। 

कार के इंजन में फंसा हुआ था सांप

इंजन में खराबी का गुमान हुआ

डेली मेल के मुताबिक सायरा अहमद नाम की महिला को जब कार के इंजन से फुसफुसाहट की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अपने साथी जस्टिन शैमिट्ज को बुलाया और उन्हें कार का बोनट खोलकर देखने को कहा। शुरू में उन्हें लगा कि इंजन में कोई खराबी आ गई। लेकिन जब कार का बोनट खोला तो सामने एक कॉर्न स्नेक बैठा हुआ था। हालांकि ये सांप जहरीला नहीं होता है लेकिन कार में उसकी मौजूदगी ने इस कपल को बुरी तरह से डरा दिया। 

ADVERTISEMENT

इंजन के पास छुपा हुआ था सांप

सायरा और जस्टिन ने बताया कि ऐसा उनके साथ कई दिनों से हो रहा था, लिहाजा उस रोज उन लोगों ने कार को चैक करना मुनासिब समझा, लेकिन इंजन को देखकर दोनों ही बुरी तरह से दंग हो गए क्योंकि उनके सामने करीब ढाई फुट लंबा कॉर्न स्नेक सांप बैठा हुआ था जिसका मुंह इंजन के पास था। और वो बार बार अपना मुंह निकल कर इधर उधर देखता और फिर जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की जाती वो वापस अपना मुंह इंजन के निचले हिस्से की ओर छुपा लेता। 

इंजन में छुपा हुआ था ढाई फुट का कॉर्न स्नेक

सांप को कराया रेस्क्यू

बाद में दोनों ने अपने दोस्त को बुलवाया। वो एक रेस्क्यू टीम के साथ पहुँचा और बड़ी जद्दोजहद के बाद सांप को बाहर निकाल में कामयाब रहा। सांप को रेस्क्यू करने वाली टीम के एक सदस्य ने बताया कि कॉर्न स्नेक विषैले नहीं होते हैं, और ये तभी हमला करते हैं जब वो डरे हुए होते हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜