'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए...' - लॉरेंस बिश्नोई

ADVERTISEMENT

'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए...' - लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई
social share
google news

ब्रिजेश दोशी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Lawrence  Bishnoi : 'मुझे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए...', ये कहना है लॉरेंस बिश्नोई का। उसने कोर्ट में अपने वकीक के मार्फत अर्जी दाखिल कर ये मांग की है। इस पर 25 सितंबर को अभियोजन पक्ष अपना जवाब दाखिल करेगा।

लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया है कि आज तक उसके ऊपर एक भी केस साबित नहीं हुआ है। वो स्टूडेंट यूनियन के वक्त से ही जेल में बंद है।

ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई के कई फेसबुक एकाउंट

सुखदोल सिंह की हत्या को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कहा कि ये कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुक एकाउंट से धमकी दी, जब कि सच तो ये है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में है। उसके नाम से डेढ़ सौ एकाउंट फेसबुक पर एक्टिव है। ऐसे में जबरदस्ती उसका नाम इसमें घसीटा जा रहा है। 

ADVERTISEMENT


वकील आनंद ब्रह्मभट्ट ने कहा कि अब तो 800 रुपये में अकाउंट वेरीफाइड हो जाता है, जो व्यक्ति जेल में बंद है, वह किसी की कैसे हत्या कर सकता है। यह सभी क्लेम गलत हैं और अगर जेल में लॉरेंस को कोई अन्य सुविधा दी जा रही है तो उसके बारे में पुलिस प्रशासन को आधिकारिक बयान देना चाहिए। अगर यह बात सही है तो ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करना चाहिए।

ADVERTISEMENT

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜