अमेरिका में सड़क पर बदहवास हालत में मिली हैदराबाद की महिला

ADVERTISEMENT

अमेरिका में सड़क पर बदहवास हालत में मिली हैदराबाद की महिला
Indian Woman Found in USA on Road
social share
google news

Indian Woman Found in USA on Road:  अमेरिका में ‘एमएस’ की पढ़ाई के लिए गई तेलंगाना से गई एक महिला वहां बदहवास हालत में मिली। इस सिलसिले में यूएस एजेंसियां जांच कर रही है। इधर महिला की मां ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी को वापस लाने में मदद का अनुरोध किया है।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता खलीकुर रहमान के ट्विटर पर इस पत्र को साझा किया है। इस पत्र में महिला ने कहा कि उनकी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 में अमेरिका के डेट्रॉयट में ट्राइन यूनिवर्सिटी से ‘एमएस’ की पढ़ाई करने गई थी।

जैदी की मां ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘पिछले दो महीने से वह मेरे संपर्क में नहीं थी और हाल में हैदराबाद के दो युवकों से मुझे पता चला कि मेरी बेटी गहरे अवसाद में है और उसकी सारी चीजें चोरी हो गई हैं, जिसके कारण उसकी हालत दयनीय हो गई है और उसे शिकागो की सड़कों पर देखा गया था।’’

ADVERTISEMENT

रहमान ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि वह शिकागो में मुकर्रम नामक सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क कर पाए हैं। मुकर्रम और उसके परिवार ने जैदी से मुलाकात की है और वर्तमान में उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है।

रहमान ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अमेरिका में नौकरी नहीं मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अवसाद में और मानसिक रूप से अस्थिर है।

ADVERTISEMENT

रहमान ने मुकर्रम के हवाले से कहा कि भारत वापस आने के लिए उसे अवसाद से बाहर निकलने की जरूरत है।

ADVERTISEMENT

बीआरएस नेता ने कहा कि वह जयशंकर से जैदी की मां को अमेरिका जाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय किस तरीके से जैदी के परिजनों की मदद करता है?

 

इनपुट - पीटीआई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜