बीआरएस विधायक पर संगीन आरोप लगाने वाली महिला ने आत्महत्या की कोशिश की
Hyderabad News: सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के एक विधायक पर यौन संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाने वाली महिला ने आत्महत्या की कोशिश की।
ADVERTISEMENT
Crime News: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के एक विधायक पर यौन संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाने वाली एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
महिला के नींद की गोलियां खाने का संदेह जताया जा रहा। वह जुबली हिल्स इलाके में एक फुटपाथ पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली और सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा तथा उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का अस्पताल में उपचार किया गया और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। महिला के बैग में कथित तौर पर उसके द्वारा लिखा एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि यौन संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित किए जाने को लेकर विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के बावजूद ‘‘उसे न्याय नहीं मिला है।’’
PTI
ADVERTISEMENT