Hyderabad News: पत्नी ने कहा ये बच्चा किसी और का है तो गुस्से में पति ने बीवी-बच्चे दोनों को काट डाला

ADVERTISEMENT

Hyderabad News: पत्नी ने कहा ये बच्चा किसी और का है तो गुस्से में पति ने बीवी-बच्चे दोनों को काट डा...
Social Media
social share
google news

Hyderabad News: हैदराबाद के अब्दुल्लापुरम से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder) कर दी. पति ने पत्नी को तो मारा ही साथ ही 43 दिन के नवजात को भी पानी (Father Killed Son) में डुबोकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले बहस हुई थी और फिर मारपीट शुरू हो गई थी. पति धनराज ने पत्नी लावण्या पर पहले बीयर की बोतल से हमला किया और फिर कुल्हाड़ी से वार किया. ये डबल मर्डर दोपहर में करीब 1.30 बजे हुआ. आरोपी धनराज हत्या करके वहां से फरार हो गया. लेकिन पुलिस टीमों ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से खून से सड़े हुए कपड़े भी मिले है. 




Crime News: पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. पति-पत्नी मजदूरी करते थे और कुछ दिन से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. घटना वाले दिन दंपती की बड़ी बेटी ने पिता को अपनी मां की पिटाई करते हुए देथा था. इसके बाद वो मदद के चिल्लाई और पड़ोसियों को पुकारने लगी. जब तक पड़ोसी उसके घर पहुंचे तब तक धनराज वहां से फरार हो गया था. पत्नी के परिवार वालों ने बताया कि धनराज पहले भी उसपर हमला कर चुका था, लेकिन किसी को पता नहीं था कि वो उसे जान से मार देगा. वो अपनी पत्नी के दहेज के लिए परेशान करता था. 

पुलिस ने परिजन की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर दहेज का मामला भी दर्ज किया गया है. धनराज की पत्नी कुछ टाइम से अपने मायके में थी और धनराज के पास वापस नहीं आना चाहती थी. उसका हाल ही में बच्चा हुआ था. पुलिस ने बताया कि वो अपनी पत्नी से नाराज था क्योंकि उसकी पत्नी ने कहा था कि वो बच्चा उसका नहीं है, बार-बार उसे इसी बात के ताने दे रही थी. गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी (Husband Killed Wife) और बच्चे को जान से मार दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜