Telangana Crime: फ्लैट में मिले मर्सिडीज़ इंजीनियर समेत परिवार के चार लोगों के शव, गहराया राज़?

ADVERTISEMENT

Telangana Crime: फ्लैट में मिले मर्सिडीज़ इंजीनियर समेत परिवार के चार लोगों के शव, गहराया राज़?
social share
google news

Hyderabad Crime News: इस घटना के बारे में जिसने भी सुना हैरान रह गया। दरअसल तेलंगाना के तारनाका इलाके के एक फ्लैट (Flat) में चार लाशें मिलीं। इन शवों में घर के मालिक प्रताप उनकी पत्नी सिंदूरा के अलावा प्रताप की मां और चार साल की बेटी का शव मिला। विविन प्रताप चेन्नई में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) में एक डिजाइन इंजीनियर थे।

ये शव फ्लैट के अलग अलग कमरों में मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती मामले में ये केस परिवार समेत खुदकुशी और हत्या का मामला लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक विविन प्रताप चेन्नई में मर्सिडीज-बेंज के साथ एक डिजाइन इंजीनियर के रूप में काम कर रहा था और उसकी पत्नी सिंधुरा को हाल ही में हैदराबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रबंधक के रूप में ट्रांसफर किया गया था। ये परिवार हैदराबाद के तारनाका इलाके में रहता था।

ADVERTISEMENT

पुलिस अफसरों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चसा है कि  प्रताप अक्सर पत्नी को चेन्नई शिफ्ट होने के लिए कहा करता था जिसको लेकर दोनों मे विवाद होता था। पुलिस के मुताबिक 65 वर्षीय मां जयति और 4 वर्षीय बेटी आद्या भी मृत पाई गईं अलग अलग बेडरुम में मृत पाई गई हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रताप ने तीनों की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

पुलिस अफसरों के मुताबिक फॉरेंसिक जांच के बाद मौत का सच सामने आएगा। जानकारी के मुताबिक जब रविवार से प्रताप के  फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर अलग अलग बेडरुम में शव पड़े हुए थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜