हैदराबाद में चलती बस में लड़की के साथ रेप, बीते 24 घंटों में बलात्कार की दूसरी घटना

ADVERTISEMENT

हैदराबाद में चलती बस में लड़की के साथ रेप, बीते 24 घंटों में बलात्कार की दूसरी घटना
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

26 साल की लड़की से चलती बस में रेप

point

पुलिस ने बस रुकवा कर पकड़ा आरोपी

point

24 घंटे में रेप की दूसरे सनसनीखेज घटना

Hyderabad: हैदराबाद में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना में दो बस ड्राइवरों ने एक 26 साल की लड़की के साथ चलती बस में रेप कर दिया। ये प्राइवेट बस तेलंगाना (Telengana) में निर्मल (Nirmal) से प्रकाशम (Prakasam) जा रही थी। लड़की ने बताया कि जब बस हैदराबाद के बाहरी इलाके में पहुंची तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया इसके बाद दोनों ड्राइवरों ने चलती बस में उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। जब बस मेडचल के पास पहुंची तो पीड़ित ने किसी तरह मोबाइल पर 100 नंबर डायल करके पुलिस अधिकारियों को आगाह कियासके बाद पीड़ित की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने उस बस की तलाश शुरु कर दी।

डायल 100 पर सूचना पाकर पुलिस ने रुकवाई बस

स्मानिया युनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन (Osmania University Police Station) के इंस्पेक्टर के मुताबिक उन्हें देर रात लगभग 12:45 बजे के आसपास डायल 100 पर कॉल मिली कि एक प्राइवेट ट्रैवल्स के बस ड्राइवर ने बस के अंदर महिला यात्री के साथ बलात्कार किया है। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और तरनाका इलाके के पास बस की पहचान कर उसे रोक लिया गयाइसके बाद उसी बस में मौजूद पीड़ित महिला को बस से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। जबकि ड्राइवर सिद्दैया को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरा ड्राइवर कृष्णा फरार है। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि दूसरा ड्राइवर मेट्टुगुडा इलाके के पास बस से उतर गया था। पुलिस ने रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है

दोस्तों ने ही किया सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रेप

इस बीच, हैदराबाद में ही यौन उत्पीड़न के एक दूसरे मामले में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Techie) के साथ उसी के दोस्त और चचेरे भाई ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़ित लड़की को हाल ही में नई नौकरी मिली थी जिसकी खुशी में जश्न मनाने वो अपने दोस्तों और चचेरे भाई के साथ एक बार में गई थी। पुलिस के मुताबिक शराब पीने के बाद लड़की के दोस्तों ने रेस्टोरेंट के नीचे मौजूद होटल में एक कमरा किराए पर ले लिया और सभी उसमें चले गये। लड़की का आरोप है कि उसके नशे में होने का फायदा उठा कर पहले उसके दोस्तों और फिर उसके चचेरे भाई ने भी उसके साथ होटल रूम में बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜