Gangrape in Marcedes: हैदराबाद में मर्सिडीज़ कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप

ADVERTISEMENT

Gangrape in Marcedes: हैदराबाद में मर्सिडीज़ कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप
social share
google news

Gangrape in Marcedes: हैदराबाद (Hyderabad) में एक नाबालिग (Juvenile) के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है। इस मामले में जिन तीन लड़कों पर संगीन इल्ज़ाम लगा है वो भी नाबालिग हैं और तीनों की 11 वीं और 12 वीं के छात्र (Students) बताए जा रहे हैं।

लेकिन चौंकानें वाली बात ये है कि तीनों ही लड़के बिगड़े नवाबजादे बताए जा रहे हैं क्योंकि तीनों का ही सियासी रसूख है। पुलिस की शुरूआती तफ़्तीश का खुलासा है कि आरोपी छात्रों में से एक तो मौजूदा विधायक का बेटा भी है।

गैंगरेप की ये वारदात 28 मई को हुई। हालांकि लड़की के पिता ने एक जून को आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी। जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज भी कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है।

ADVERTISEMENT

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 17 साल की लड़की 28 मई को एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शिरकत करने पहुँची थी। ये पार्टी हैदराबाद के एक पब में रखी थी।

Hyderabad Gangrape News: देर रात को जब पीड़ित लड़की पब से घर जाने के लिए निकली तो आरोपियों ने उसे अपनी मर्सिडीज़ कार में घर छोड़ने का भरोसा दिलाया। उस कार में पहले से ही चार लड़के मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

दर्ज शिकायत के मुताबिक इस संगीन वारदात के बाद से ही लड़की सदमे में है और उसके शरीर पर चोट के भी निशान हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की फिलहाल एक ही आरोपी की पहचान बता पा रही है। और पीड़ित ने जिसका नाम बताया वो मौजूद वक्त में विधायक का बेटा है। इसके अलावा उसका एक और साथी भी वहां था जिसकी हैसियत भी मंत्री के बराबर बताई जा रही है, क्योंकि वो किसी अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा।

ADVERTISEMENT

पुलिस को लड़की ने यही बताया है कि वारदात से पहले आरोपियों ने एक पेस्ट्री की दुकान पर कार रोकी थी...और फिर जब कार एक सूनसान इलाक़े में पहुँची तो वहां आरोपी लड़कों ने लड़की के साथ हाथापायी भी की।

पुलिस के मुताबिक लड़की के बयान के बाद ही इस मामले में रेप की धाराओं को शामिल करके जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने पार्टी में शामिल दूसरे लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

पुलिस के मुताबिक पब से पता चला है कि इस पार्टी में नशे का सेवन नहीं किया गया था और न ही किसी मेहमान को कोई शराब सर्व की गई थी। अब पुलिस ने पब के साथ साथ आस पास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜