हैदराबाद में पुलिस ने 3.35 करोड़ रुपये की हवाला रकम जब्त की, चार गिरफ्तार
Hyderabad Hawala Case: पुलिस ने हैदराबाद में मंगलवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.35 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की।
ADVERTISEMENT
जाँच जारी
Hyderabad Crime News: पुलिस ने हैदराबाद में मंगलवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.35 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षेत्र) जोएल डेविस ने बताया कि वाहनों की तलाशी के दौरान अधिकारियों को एक कार से 3.35 करोड़ रुपये नकद मिले।
पूछताछ के दौरान कार में सवार चार लोगों ने बताया कि वे ‘हवाला’ राशि इकट्ठी करते हैं तथा उसे यहां विभिन्न स्थानों पर पहुंचाते हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने बताया कि एक करोड़ रुपये पहुंचाने के लिए वे 25,000 रुपये का कमीशन लेते हैं।
हैदराबाद पुलिस के एक बयान के अनुसार, इन लोगों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हवाला रकम एकत्र की थी। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT