गिनी से दिल्ली आई महिला के पास से 15.36 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन मिली

ADVERTISEMENT

गिनी से दिल्ली आई महिला के पास से 15.36 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन मिली
social share
google news

) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर गिनी की एक महिला के पास से 15.36 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि आरोपी को सात दिसंबर को कोनाक्री (गिनी) से अदीस अबाबा के रास्ते यहां आने के बाद पकड़ा गया था और पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने कुछ मादक पदार्थ कैप्सूल निगल लिए हैं।

सीमा शुल्क विभाग ने कहा, “चूंकि यह एक आपात चिकित्सा स्थिति थी, इसलिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद, महिला की चिकित्सा जांच के दौरान उसके शरीर के अंदर कुछ सामग्री छिपी हुई पाई गई। विशेषज्ञ चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत उसे बाहर निकाला गया।”

ADVERTISEMENT

बयान में कहा गया है, “कुल 82 कैप्सूल बरामद किए गए, जिनमें कुल 1,024 ग्राम सफेद पदार्थ निकला। जब इस सामग्री की जांच की गई तो पता चला कि यह कोकीन है।”

इसमें कहा गया कि बरामद हुई 1,024 ग्राम कोकीन की कीमत 15.36 करोड़ रुपये आंकी गई है तथा महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोकीन जब्त की जा चुकी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜