पत्नी की हत्या करवाने वाले पति की बदमाशों ने ले ली जान

ADVERTISEMENT

पत्नी की हत्या करवाने वाले पति की बदमाशों ने ले ली जान
social share
google news

उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला यहां के हिंदुआरी गांव के सुरेंद्र पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मृतक की बहन की एफ आई आर पर जांच शुरू की तो छानबीन के बाद उन्होंने हत्या करने वाले तीन शूटरों को गुरुवार यानी कि19 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि सुरेंद्र ने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए उन्हें दो लाख की सुपारी दी थी। लेकिन हम लोगों ने सुरेंद्र पांडे की ही जान ले ली।

पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर मृतक का 2 लाख का चेक, बाइक और हत्या में यूज़ किया गया पिस्तौल बरामद कर लिया है। इस मामले पर और खुलासा करते हुए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया तिराहे के पास सिंदुरिया निवासी सुरेंद्र पांडे की लाश मिली थी।

ADVERTISEMENT

मृतक की बहन की F.I.R. पर पत्नी शिवकुमारी पांडेय समेत विनोद तिवारी, अतुल तिवारी और विजेंद्र मिश्रा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई थी।

गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे मुखबिर की जानकारी पर चोपन एसओ नवीन तिवारी, एसओजी प्रभारी श्याम बहादुर यादव और स्वाट टीम प्रभारी अमित तिवारी और सर्विलांस प्रभारी सरोज मासी ने तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

पकड़े गए हत्या के आरोपी राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मुसी गांव निवासी योगेश कुमार मिश्रा, सहजन खुर्द निवासी पंकज कुमार बघेल और कुरूल गांव निवासी चंदन तिवारी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, मृतक का साइन किया हुआ दो लाख का चेक बाइक और पिस्तौल और एक कारतूस भी बरामद किया।

ADVERTISEMENT

आरोपियों ने बताया कि सुरेंद्र अपनी पत्नी की जान लेना चाहता था। हत्या के लिए 2 महीने पहले चंदन तिवारी के जरिए संपर्क कर हत्या के लिए दो लाख की सुपारी दी थी।शूटरों ने घटना को अंजाम देने से पहले रुपए की मांग की तब सुरेंद्र ने भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते का बैलेंस और 2 लाख का चेक दिखाया था ।

शूटरों को तब शक हुआ की हत्या के बाद उन्हें रुपए मिलेंगे भी या नहीं इसलिए शूटरों ने पत्नी की मर्डर करने के बजाय सुरेंद्र का ही मर्डर कर चेक ले लेने का प्लान बना डाला।एसपी ने बताया कि घटना के दिन सुरेंद्र ने स्वयं शूटर योगेश और पंकज को अपने घर ले जाकर पिस्तौल और कारतूस दिया।

हत्या करने के लिए तीनों चोपन जा रहे थे रास्ते में सुरेंद्र किसी से मोबाइल पर बात करने लगा तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी जान ले ली और उसके पास मौजूद दो लाख का चेक लेकर फरार हो गए। इनमें से एक आरोपी अभी भी फरार है जिसका नाम नाम शिव शंकर कनौजिया है उसकी लताश जारी है।

आपको बता दें कि सुरेंद्र पांडे का अपनी पत्नी शिवकुमारी से लंबे समय से काफी झगड़ा चल रहा था दोनों अलग-अलग रह रहे थे सुरेंद्र सिंदुरिया में अपने पुश्तैनी घर में रहता था। जबकि पत्नी चोपन के बैरियर मकान में रहती है दोनों ही एक दूसरे के साथ ना रहने की जिद पर अड़े थे। इनदोनों का केस कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट में भी मामले का कोई समाधान नहीं हो पाया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜