गजब का घूसखोर : रिटायरमेंट वाले दिन भी ले रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने छापेमारी कर दबोचा

ADVERTISEMENT

गजब का घूसखोर : रिटायरमेंट वाले दिन भी ले रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने छापेमारी कर दबोचा
social share
google news

गुरुग्राम से संवाददाता नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

कम से कम पूरी सर्विस में रिश्वत लेने के बाद रिटायरमेंट का दिन तो अपने साथियों से मिलने मिलाने का होता है लेकिन गुरुग्राम के HSIIDC दफ्तर में तैनात एक अधिकारी ने रिटायरमेंट के आखिरी दिन भी रिश्वत लेना नहीं छोड़ी। एक ओर दफ्तर में साहब के रिटायरमेंट की पार्टी चल रही थी तो दूसरी ओर ये अधिकारी रिश्वत की रकम वसूलने में लगा थे।

Haryana State Industrial and Infrastructure जिसे HSIIDC के नाम से ज्यादा जाना जाता है। वहां पर एक अधिकारी की रिटायरमेंट पार्टी चल रही थी। दरअसल विजिलेंस टीम को अजित सिंह नाम के शख्स ने शिकायत दी थी कि वो HSIIDC में सफाई का ठेकेदार है । उसने विजिलेंस को बताया कि उसके कई बिल अभी भी HSIIDC में पेंडिंग हैं। इन्हीं बिलों के भुगतान को लेकर HSIIDC में तैनात सीनियर मैनेजर दलबीर भाटी उससे 10 हज़ार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा है ।

ADVERTISEMENT

इसके बाद एक्श लेते हुए विजिलेंस टीम ने रेडिंग पार्टी तैयार की और दलबीर सिंह भाटी को मानेसर के HSIIDC दफ्तर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीनियर मैनेजर दलबीर भाटी ने सफाई के ठेकेदार अजित सिंह से जैसे ही 10 हज़ार की रिश्वत ली वैसे ही विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एक और दलबीर भाटी की रिटायरमेंट पार्टी चल रही थी तो दूसरी ओर वो अपनी सर्विस के आखिरी दिन भी रिश्वत लेने में लगा हुआ था। अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि दलबीर भाटी अपनी सर्विस के दौरान कितना बड़ा रिश्वतखोर रहा होगा। जो अपने रिटायरमेंट के दिन रिश्वत ले सकता है उसने शायद ही जीवन में कभी रिश्वत छोड़ी होगी या फिर मना किया होगा।

ADVERTISEMENT

रिटायरमेंट के आखिरी दिन हुई गिरफ्तारी के बाद अब दलबीर भाटी को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाएं भी शायद ही मिल पाएं। हालांकि हमने जैसे आपको पहले भी खबरों में बताया था कि बिहार में एक आईपीएस ऐसा भी पकड़ा गया था जिसने जिंदगी भर अपनी तनख्वहा ही अपने बैंक खाते से नहीं निकाली थी और रिश्वत के रुपयों से ही उसने सम्राज्य खड़ा कर लिया था शायद कुछ ऐसा ही हाल दलबीर भाटी का भी होगा जिसे शायद ही रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाओं की चिंता होगी।

ADVERTISEMENT

एक IPS ऐसा भी : पूरी सर्विस में सैलरी ही नहीं निकाली, रिश्वत से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य! बिहार में करोड़पति आईपीएस के बाद करोड़पति कांस्टेबल,मॉल का मालिक निकला कांस्टेबल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜