एक कश लेने के बाद यूं ख़राब होती है ज़िंदगी,देखिए क्यों एक बार नशे की लत पड़ने से बिगड़ जाती है लाइफ
how to stay away from drugs
ADVERTISEMENT
नशे और नशे की तलब ये दो ऐसी बातें है जिन्हें समझना और जानना बेहद जरुरी है. नशे की गिरफ्त में आने से पहले अगर किसी को रोक लिया जाए तो उसकी जिदंगी बचाई जा सकती है.
तो नशे की गिरफ्त में आए लोगों की पहचान कैसे करें जरा ये समझ लेते हैं.
अचानक ज्यादा भूख लगना, ये भी नशे को लेकर शक पैदा करने वाली बात है.
ADVERTISEMENT
किसी शख्स की सेहत में लगातार गिरावट भी उसके नशे में होने की वजह हो सकता है.
बात बात पर चिढ़ना भी किसी के नशे की गिरफ्त मे होने का संकेत हो सकती है.
ADVERTISEMENT
नशे की गिरफ्त में आने बाद व्यक्ति आत्मघाती कदम उठाने लगता है.
ADVERTISEMENT
नशे की चपेट में आने वाला शख्स अपनी जिम्मेदारियों से मुंह चुराने लगता है.
अगर अपरिचितों से किसी की अचानक करीबियां बढ़ने लगें. तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है
नशे के आदी लोगों का किसी के टोकने पर भड़कना भी आम लक्षण है
घर पर अकेले रहने की आदत और घर वालो से दूरी बना लेना भी नशे की गिरफ्त में होने के लक्षण हो सकते हैं .
नशे में रहने वालों में एकाग्रता की लगातार कमी होने लगती है और नशे की वजह से बातों में स्थिरता का आभाव साफ झलकने लगता है .
ADVERTISEMENT