CDS BIPIN RAWAT HELICOPTER CRASH : प्रारंभिक रिपोर्ट में आई ये चौंकाने वाली वजह !

ADVERTISEMENT

CDS BIPIN RAWAT HELICOPTER CRASH : प्रारंभिक रिपोर्ट में आई ये चौंकाने वाली वजह !
social share
google news

CDS BIPIN RAWAT DEATH MYSTERY : जनरल बिपिन रावत का हेलिकाप्टर अचानक क्रैश हुआ था ! चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff, CDS) जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए गठित तीनों सेनाओं की जांच टीम सरकार को शुक्रवार यानी आज रिपोर्ट सौंप सकती है। जांच दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) कर रहे हैं।

तैयार की है विस्तृत रिपोर्ट

क्या खुलेगा असली राज ?

ADVERTISEMENT

CDS BIPIN RAWAT UPDATE NEWS : अधिकारियों ने इस हादसे की छानबीन करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इसमें ब्लैक बॉक्स से प्राप्त आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना अचानक हुई थी। हादसे की छानबीन के लिए मूल उपकरण निर्माताओं की भी मदद मांगी गई थी। इस हादसे में देश ने अपने सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले जनरल को खो दिया था।

ऐसे हुई थी दुर्घटना ?

ADVERTISEMENT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा को बताया था कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं की एक टीम हादसे की जांच कर रही है। आठ दिसंबर को बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य अधिकारी भी एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

एमआई-17वी5 हेलिकाप्टर ने आठ दिसंबर को सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी और इसे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था। दिन में 12 बजकर 8 मिनट पर कुन्नूर के पास जंगल में यह हेलिकाप्टर क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में हेलिकाप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मृत्यु 8 दिसंबर को ही हो गई थी। बाद में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भी मौत हो गई थी।

अलविदा 2021 : CDS बिपिन रावत के निधन ने रुलाया तो रेसलर सुशील कुमार ने चौंकायाक्या होता है ब्लैक बॉक्स? भीषण आग या पानी में डूब जाने पर भी बिना पावर 30 दिनों तक कैसे करता है ये काम?CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का आज होगा अंतिम संस्कार, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜