क्या दूसरा पाकिस्तान बनने वाला है कनाडा? भारत के मोस्टवान्टेड क्रिमिनल्स की बन गई पनाहगाह
canada became a safe haven: कनाडा भारत के आतंकियों और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की पनाहगाह बन चुका है। भारत के नौ आतंकियों ने कनाडा में पनाह ले रखी है।
ADVERTISEMENT
Canada Kundali: इन दिनों कनाडा को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। चारो तरफ कनाडा पुराण चालू है। जब से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्लियामेंट में खालिस्तान समर्थक निज्जर को बचाने की खातिर एक बेबुनियाद आरोप भारतीय एजेंसियों के माथे पर लगाया है, बस तभी से ट्रूडो सवालों के निशाने पर हैं और यहां कनाडा की कुंडली खोली जा रही है।
कनाडा में ही पनाह ली
असल में हिन्दुस्तान से भागकर कई गैंग्स्टर और खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा में ही पनाह ले रखी है। यहां तक भी होता तो गनीमत थी, मगर बात तो इससे कहीं आगे निकल चुकी है क्योंकि ये तमाम गैंग्स्टर और आतंकी कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ अपना एजेंडा चला रहे हैं। कनाडा की जमीन पर साजिशों को अंजाम देने के औजार तैयार हो रहे हैं। इतना ही नहीं डॉलर और कई आलीशान चीजों का लालच देकर वहां बैठे गैंग्स्टर हिन्दुस्तान के नौजवानों को बरगला भी रहे हैं। हालांकि इन सबके पीछे वहां की कोई एजेंसी भले ही न काम करती दिख रही हो, लेकिन कनाडा की सरकार के रवैये की वजह से ये सारे के सारे वहां खुद को पूरी तरह से महफूज मान रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के बाद अब कनाडा ही भारत के दुश्मनों के लिए महफूज ठिकाना बन चुका है।
NIA के रडार पर 9 आतंकी
कनाडा में भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी पूरी आजादी के साथ रह रहे हैं। इनमें से 9 तो बेहद कुख्यात हैं। भारतीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA के रडार पर इस वक़्त
ADVERTISEMENT
सुखदूल सिंह उर्फ सुखा
गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला
सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम
सनोवर ढिल्लन
लखबीर सिंह उर्फ लांडा
अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला
चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहाला
रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज
गगनदीप सिंह उर्फ गगना हठूर
भारत के खिलाफ मूवमेंट चला रहे
खुलासा है कि ये सभी कनाडा में छुपे हुए हैं और वहां से भारत के खिलाफ मूवमेंट चला रहे हैं और फंडिंग भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने इन सभी को निशाने पर ले रखा है। हालांकि अभी तक कई साल बीतने के बावजूद कनाडा की सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये लोग कनाडा में ही छुपे हुए हैं। अलबत्ता भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी के रडार पर हैं, ऐसे में भारत सरकार ने इनमें से चार आतंकियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। मगर अभी तक इनके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि भारतीय एजेंसियां कई बार इन लोगों के कनाडा में होने के सबतू भी दे चुकी हैं बावजूद इसके कनाडा सरकार और वहां की एजेंसी से भारत सरकार को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
41 आतंकियों की लिस्ट
इस बीच हरदीप सिंह निज्जर को जून में मौत के घाट उतार दिया गया था। निज्जर वो शख्स था, जिसका नाम भारत सरकार की ओर से तैयार की गई उन 41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था, जिसे भारतीय एजेंसियां जिंदा या मुर्दा किसी भी हालत में तलाश कर रहीं थी और तो और निज्जर के ऊपर NIA ने 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान भी कर दिया था। इससे पहले भारत की एजेंसियां उसकी गर्दन से उसे पकड़ पाती, उसके दुश्मनों ने उसे दुनिया से ही रुखसत कर दिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT