वर्दी वाला 'रेपिस्ट'! पुलिसवाले ने किया रेप?

ADVERTISEMENT

वर्दी वाला 'रेपिस्ट'! पुलिसवाले ने किया रेप?
social share
google news

मप्र (MP) के होशंगाबाद (Hoshangabad) में वर्दी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों पर बुधवार को एफआईआर (FIR) हुई है। 12 घंटे में जिले में दो एफआईआर दर्ज हुई। एक अपराध में पूर्व थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर (SI Rajan Singh Gurjar) पर दुष्कर्म (rape) का आरोप लगा। तो वहीं दूसरा मामले में एक सब इंस्पेक्टर, महिला प्रधान आरक्षक और 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग कर डरा धमकाकर रुपए रुपए ऐंठने का केस दर्ज हुआ। रामपुर थाने के पूर्व प्रभारी एसआई राजन सिंह गुर्जर के खिलाफ एक महिला ने शारीरिक शोषण (Rape) का आरोप लगाया है। महिला थाना होशंगाबाद में सब इंस्पेक्टर गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता इटारसी की निवासी है। पीड़िता ने कहा करीब 5 माह पहले जब एसआई राजन गुर्जर इटारसी थाने में तैनात थे। तब उनसे मुलाकात और जान पहचान हुई थी, तभी एसआई गुर्जर ने उसका नंबर लिया और बाद में व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। पीड़िता के मना करने पर भी मैसेज भेजे। उसने भरोसा दिलाया कि वो उसके साथ ज़िंदगी गुजारना चाहता है। जिसके बाद पीड़िता बातों में आ गई। पीड़िता कि सब इंस्पेक्टर गुर्जर उसे कार से कभी तवा रिसोर्ट ले गए, तो कभी उसके परिचित के कमरे पर, तो कभी तिलक सिंदूर केंद्र ले गए।

पीड़िका का आरोप है कि उसने ना सिर्फ उसके साथ संबंध बनाए बल्कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। पीड़िता ने शिकायत की थी कि जब से एसआई गुर्जर रामपुर थाना प्रभारी बने, तब से वो उसका फ़ोन नहीं उठा रहा है और न ही साथ रखने को लेकर ही कुछ कह रहा है। ना ही पालन पोषण में भी कोई आर्थिक मदद कर रहा है। महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया पीड़िता की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ADVERTISEMENT

पीड़िता का दावा है कि उसके पास सब इंस्पेक्टर गुर्जर द्वारा व्हाट्सएप पर की अश्लील चेटिंग, दोनों की तस्वीरें और मिलने के सबूत हैं।

फिर से दागदार हुआ बिहार का शेल्टर होम, युवती के साथ रेप का आरोपगर्लफ्रेंड के सामने 'गूगल' ने कर दी ब्वॉयफ्रेंड की सिट्टी-पिट्टी गुम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜