UP Crime News: यूपी में हॉरर किलिंग, प्रेम संबंध से नाराज भाई, चाचा व बाबा ने लड़की की हत्या की

ADVERTISEMENT

UP Crime News: यूपी में हॉरर किलिंग, प्रेम संबंध से नाराज भाई, चाचा व बाबा ने लड़की की हत्या की
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Murder News: लखनऊ के नजदीकी जिले हरदोई से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़की को उसके भाई, चाचा व रिश्ते के बाबा ने मौत कते घाट उतार दिया। युवती का दोष इतना था कि वो एक युवक से प्यार करती थी। लड़की के परिजनों को रिश्ता पसंद नहीं था लिहाजा एक साजिश के तहत लड़की की हत्या कर दी गई और हत्या का आरोप लड़की के प्रेमी कि सिर मढ़ दिया गया।

दरअसल अरव ल इलाके में 10 दिन पहले ही पूजा नाम की लड़की की लाश सरसों के खत मे मिली थी। हत्या के बाद परिजनों ने पूजा के प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बारीकी से हत्याकांड की जांच की तो मामला हॉरर किलिंग का निकला। खुलासा ये हुआ कि पूजा की हत्या उसके चाचा दलबीर, रिश्ते के बाबा भैयालाल और नाबालिग भाई ने की थी।   

दरअसल पूजा का अपने गांव के ही पाल बिरादरी के युवक कमलेश से प्रेम संबंध थे। ये रिश्ते पूजा के परिवार वालों को पसंद नही थे। लड़का लड़की एक दूसरे से हर हाल में शादी करना चाहते थे। यही वजह थी कि जनवरी के महीने में कमलेश पूजा को लेकर भाग गया था। पूजा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज 30 जनवरी को पूजा को बरामद कर लिया था। बताया जा रहा है कि 1 फरवरी को पूजा दोबारा घर से गायब हो गई। काफी तलाश के बाद परिजनो ने पूजा को ढूंढ निकाला और कमलेश से दूर रहने की चेतावनी भी दी। इसके बावजूद पूजा अपने फैसले पर अडिग थी। यही वजह थी कि पूजा के परिजनों ने खतरनाक साजिश रची। 

ADVERTISEMENT

साजिश के तहत बाबा, चाचा व नाबालिग भाई पूजा के पास के ही गांव के सरसों के खेत में ले गए। जहां तीनो ने मिलकर चुन्नी से पूजा का गला घोंट दिया। मौके से आरोपी शव को खेत में ही फेंककर फरार हो गए।शव मिलने के बाद मृतका के परिवार वालों ने किशोरी के प्रेमी कमलेश वा उसके भाईयों के खिलाफ हत्या का केस कर दिया। पुलिस को जांच के दौरान कमलेश की लोकेशन मौका ए वारदात पर नहीं मिली। पुलिस ने पूजा के परिवार वालों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की तो परिवार वालों के बयानों में अंतर आने के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मृतका के भाई ने पूरी घटना से पर्दा उठा दिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या में शामिल मृतका के चाचा और उसके चचेरे बाबा को गिरफ्तार कर लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜