मासूम से दरिंदगी : UP में 6 साल की बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका
horrific incident of up where a 6 year old girl raped and murdered. police is searching accused .
ADVERTISEMENT
यूपी में ये क्या हो रहा है !
यूपी में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है.. आए दिन बच्चियों और महिलाओं को टारगैट किया जा रहा है..
जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ताजा घटना यूपी के बागपत के बड़ौत इलाके की है... रविवार को यहां एक मासूम के साथ हैवानियत की गई . गांव में छह साल की बच्ची के साथ कथित रूप से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. बच्ची का शव गांव के ही एक खाली मकान में खून से लथपथ पडा मिला. बताया जा रहा है कि बागपत पुलिस को मौके से कुछ नशीले पदार्थों के अवशेष भी मिले है. घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है , लेकिन आरोपी फरार है.. कौन है ये आरोपी ... किसने की दरिदंगी... पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
कैसे पता चला कि बच्ची गायब है ?
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, ये बच्ची मजूदर परिवार से तालुल्क रखती है.. बारिश हो रही थी और जहां इसके माता-पिता मजूदरी कर रहे थे, उस घर के बाहर बच्ची खेल रही थी .. थोडी देर में माता पिता ने देखा तो बच्ची वहां नहीं थी. अचानक गायब होने से परिवार परेशान हो गया.. परिवार ने शुरूआत में बच्ची को आसपास तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली. बदहवास हालत में माता-पिता बच्ची को ढूंढ रहे थे... ये देखकर गांव के लोगों ने भी बच्ची को खोजना शुरू किया... पुलिस को भी इत्तिला दी गई ..
ADVERTISEMENT
जब बच्ची लहुलुहान हालत में एक मकान में मिली
एक खाली मकान में गांव वालों की नजर गई. मकान के अंदर जैसे ही गांव वाले और परिजन पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए.. बच्ची लहुलुहान हालत में जमीन पर लेटी हुई थी... आननफानन में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया... पुलिस भी तब तक मौके पर पहुंच चुकी थी...
कौन है दरिंदा, कब तक पुलिस पकड़ेगी दरिंदे को ?
इस दर्दनाक घटना का कसूरवार कौन है.. अब पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है.. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति और साफ होगी...
ADVERTISEMENT