उस शातिर लेडी ने इंस्पेक्टर साहब को लपेटा हनीट्रैप में, सेक्सटॉर्शन में वसूल लिए एक करोड़ रुपये

ADVERTISEMENT

उस शातिर लेडी ने इंस्पेक्टर साहब को लपेटा हनीट्रैप में, सेक्सटॉर्शन में वसूल लिए एक करोड़ रुपये
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर से हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन का एक सनसनीखेज किस्सा सामने आया। यहां एक लड़की और उसके गैंग ने मिलकर सर्किल इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे करोड़ों की वसूली कर ली। खुलासा हुआ है कि ये गैंग अभी तक सात लोगों को फंसाकर उनसे वसूली कर चुका है। 

हनीट्रैप का शिकार 

राजस्थान के अलवर में हनीट्रैप का शिकार कुम्हेर थाने के सीआई महेंद्र कुमार राठी और कॉन्स्टेबल रोहिताश रैगर के साथ बड़ी बुरी बीती। इन दोनों को अपने शौक के चक्कर में बेहद तगड़ी चोट लगी है। क्योंकि इन दोनों की एक कमजोरी का फायदा उठाकर एक लड़की और उसके ठग दोस्तों ने इन पुलिस के इंस्पेक्टर और उनके साथ रहने वाले कॉन्स्टेबल से एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। हालांकि राजस्थान पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है उनके नाम कविता, संगीता और पूजा बताए जा रहे हैं। जबकि दिगंबर सिंह, हेडकांस्टेबल गंगाधर और खोह थाने के कॉन्स्टेबल विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिसवालों को सेक्सटॉर्शन गैंग ने फंसाया

पुलिस ने अब तक की गिरफ्तारी में कुछ ऐसे दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिनके आधार पर ये गैंग लोगों को उल्लू बनाता था और अपना उल्लू सीधा करके जेब में करोड़ों के वारे न्यारे कर लेता था। पुलिस को कुछ पुलिस महकमें से जुड़े आडी और कॉन्स्टेबल की वर्दी भी मिली है। इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अब इन लोगों के बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है। बैंग की डिटेल खंगालने के पीछे उन तमाम ट्रांजेक्शन का पता लगाना है जिससे उन लोगों का पता लगाया जा सके जिन्हें इस गैंग ने अपना शिकार बनाया। 

ADVERTISEMENT

महिला ने शातिर तरीके से वसूले एक करोड़ 

खुलासा यही है कि अलवर क अरावली बिहार थाना में पुलिस इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल ने हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन के दो अलग अलग मामले दर्ज कराए थे। बताया जा रहा है कि गैंग की सरगना महिला ने पहले तो एंड्रॉयड फोन के जरिए दोनों के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और फिर उन्हें जमाने के सामने करने का झांसा देकर उन लोगों को पैसों की वसूली शुरू कर दी। महिला ने पुलिसवालों को ही दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी और सीआई महेंद्र कुमार से करीब 90 लाख रुपये और कॉन्स्टेबल रोहिताश से करीब सवा छह लाख रुपये की रकम वसूल कर लिए। 

महिला मास्टरमाइंड तक पहुँची पुलिस

खुद के ठगे जाने का असहास होते ही सीआई और कॉन्स्टेबल ने फौरन अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिससे पुलिस तफ्तीश करती हुई मास्टरमाइंड महिला और उसके साथियों तक पहुँच सकी। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके एक भाई और बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये भी पता चला है कि सीआई महेंद्र कुमार डीग में पोस्टेड हैं। जबकि कॉन्स्टेबल रोहिताश रैगर जयपुर ग्रामीण के जोबनेर थाने में तैनात हैं। 

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया से आई संपर्क में

खुलासा ये हुआ है कि सीआई महेंद्र कुमार से साल 2022 में एक महिला सोशल मीडिया के जरिए उनके संपर्क में आई। और उसके दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद दोनों के बीच मिलने जुलने का सिलसिला बन गया। इसी बीच महिला ने सीआई महेंद्र कुमार से मेल जोल के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो तैयार कर लिए और फिर उसने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

ADVERTISEMENT

अश्लील तस्वीरों से किया ब्लैकमेल

सीआई का कहना है कि महिला ने उससे अपना मकान बनाने और दूसरे घरेलू सामानों के लिए काफी पैसों की मांग की। सीआई ने चेक और ट्रांसफर के जरिए करीब 50 लाख रपये महिला को दिए। इतना ही नहीं, 40 लाख रुपये कैश उधार लेकर महिला को दिए थे। सीआई महेंद्र ने बताया कि उसने जो पैसे महिला को दिए उसके बाकायदा गवाह भी हैं। इसी तर्ज पर कॉन्स्टेबल रोहतास से भी करीब 6 लाख रुपये से ज़्यादा रकम महिला ने वसूल की। फिलहाल पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच का सिलसिला शुरू कर दिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜