हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई जख्मी

ADVERTISEMENT

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई जख्मी
हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई जख्मी
social share
google news

राजेश शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Himachal Solan Incident: हिमाचल प्रदेश के सोलम में बादल फटने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई, जब कि कई जख्मी हैं। ये घटन देर रात हुई। राहत और बचाव कार्य जारी है। उधर, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  

ये वाक्या सोलन स्थित ममलीक के धायावल गांव में हुआ। देर रात अचानक बादल फट गया, जिसकी चपेट में गांव के कई लोग आए। अभी तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। कई जख्मी हैं। बादल फटने की वजह से पूरे गांव में मलबा फैल गया। इस वजह से दो घर और एक गौशाला बह गई।

ADVERTISEMENT

अभी क्या हालात है हिमाचल के?

हिमाचल के कई इलाकों में बारिश जारी है। यहां कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। कई रास्तों को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से हिमाचल में स्कूल और कालेज बंद कर दिए गए हैं। इस कारण कुल्ली-मनाली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।

प्रशासन ने अपील की है कि लोग नंदी-नालों और लैंड स्लाइड इलाकों से दूर रहें। उधर, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜