हिमाचल में 214-उत्तराखंड में 52 मौतें, 10000 मकान तबाह

ADVERTISEMENT

हिमाचल में 214-उत्तराखंड में 52 मौतें, 10000 मकान तबाह
Himachal-Uttarakhand Flood Update
social share
google news

Himachal-Uttarakhand Flood Update: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। हिमाचल में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जब कि उत्तराखंड में 52 लोगों की मौत हो गई। न सिर्फ यहां बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं, बल्कि पहाड़ दरकने की भी तमाम खबरें सामने आ रही है। 

थल सेना, वायु सेना, NDRF और SDRF बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। पुलिस और होम गार्ड्स के जवान भी लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

हिमाचल में 24 जून से अब तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38 लोग लापता हैं। करीब 10 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।

ADVERTISEMENT

वहीं, उत्तराखंड में मॉनसून आने के बाद से अब तक 52 लोगों की मौत हुई है। 19 लोग लापता हैं। राज्य को 650 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एनडीआरएफ ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के क्षेत्रों में 960 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया है, जबकि 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

ADVERTISEMENT

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 19 अगस्त कर बंद कर दिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜