हिमाचल प्रदेश के सोलन में डबल मर्डर से सनसनी, पैसों के विवाद दो भाइयों की हत्या

ADVERTISEMENT

हिमाचल प्रदेश के सोलन में डबल मर्डर से सनसनी, पैसों के विवाद दो भाइयों की हत्या
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Solan Double Murder: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पैसों के लेनदेन विवाद को लेकर दो भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम नालागढ़ इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी वरुण और कुणाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वरुण जिले में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करता था।

वरुण और कुणाल पर धारदार हथियारों से हमला

मृतक भाइयों के मामा लोकेश ने पुलिस को बताया कि पंजाब के नकोदर इलाके के गौरव गिल नामक व्यक्ति ने पैसों के विवाद को लेकर उसके भांजों को मिलने के लिए बुलाया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब दोनों भाइयों ने गिल से मिलने के लिए नकोदर जाने से मना कर दिया, तब उन्हें नालागढ़-रामशहर रोड स्थित एक स्थान पर आने के लिए कहा गया, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने वरुण और कुणाल पर धारदार हथियारों से हमला किया।

मोटरसाइकिल सवार तीन आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि दोनों भाई सड़क पर पड़े मिले और पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की है। उन्होंने बताया कि हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜