Viral : स्कूल में शरारत, चौथी के छात्र को वॉशरूम में बंद कर टीचर ने लगाया ताला, फिर हो गई छुट्टी, घंटों देर तक चीखता रहा वो, फिर...
Kangra fatehpur viral video : कांगड़ा के फतेहपुर के स्कूल का वीडियो वायरल. चौथी के छात्र को टीचर ने वॉशरूम में बंद किया. बाहर से लगाया ताला. फिर घंटों देर फंसा रहा.
ADVERTISEMENT
Kangra News : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां के स्कूल में पढ़ने वाले चौथी क्लास के छात्र को सजा के तौर पर टीचर ने वॉशरूम में बंद कर दिया. दोपहर बाद जब स्कूल की छुट्टी हुई तो उसी वॉशरूम पर बाहर से ताला लगा दिया था. जिस वजह से बच्चा बाहर नहीं आ सका और स्कूल भी बंद हो गया. बच्चा काफी देर तक चीखता चिल्लाता रहा. वहां आसपास के लोगों ने जब उसकी रोने की आवाज सुनी तो मदद के लिए पहुंचे. इसके बाद उस बाथरूम के बाहर सीढ़ी लगाकर उस बच्चे को वॉशरूम से बाहर निकाला गया. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में विभागीय जांच कराई जा रही है. वहीं, आरोपी टीचर का कहना है कि उसके जानबूझकर बच्चे को वॉशरूम में नहीं बंद किया था. बल्कि स्कूल की छुट्टी होने पर गलती से वॉशरूम का ताला लगाते समय ध्यान नहीं दिया कि उसमें कोई बच्चा है या नहीं.
27 जनवरी की घटना
Kangra Viral School Video : ये मामला कांगड़ा के शिक्षा खंड फतेहपुर के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला फतेहपुर का है. घटना शनिवार यानी 27 जनवरी की है. बच्चा चौथी का छात्र है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छात्र काफी शरारर कर रहा था. इस वजह से उसे टीचर ने सजा के तौर पर उसे वॉशरूम में बंद कर दिया. इसके बाद उस पर ताला लगा दिया ताकी कोई खोल ना सके. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे के आसपास स्कूल की छुट्टी हो गई. स्कूल पर भी ताला लगा दिया गया. सभी बच्चे और टीचर घर लौट गए. लेकिन वो बच्चा वॉशरूम में ही बंद रहा. इसके बाद वो चीखता चिल्लाता रहा. करीब डेढ़ घंटे बाद वहां के आसपास के लोगों ने बच्चे की आवाज सुनी तब स्कूल में पहुंचे. उन लोगों ने सीढ़ी लगाकर बच्चे को बाहर निकाला. अगर लोग बच्चे को बाहर नहीं निकालते तो कोई हादसा हो सकता था. इस मामले का वीडियो वायरल होने पर अब शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से मामले पर रिपोर्ट मांगी है.
आरोपी टीचर ने क्या कहा?
Kangra Viral School Video : आरोपी स्कूल शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि हां, मैंने ही स्कूल के बाथरूम में ताला लगा दिया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बाथरूम में कोई बच्चा बंद है. ये लापरवाही गलती से हुई और उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. साथ ही टीचर ने कहा कि मैंने जानबूझकर बच्चे को सजा के तौर पर बाथरूम में बंद नहीं किया था. अब बच्चे को बाहर निकाले जाने की जानकारी हुई तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. इसलिए माफी मांग रहा हूं.
ADVERTISEMENT