HIJAB ROW : हिजाब पर हंगामे के बीच पुख्ता की गई ताजमहल की सुरक्षा !

ADVERTISEMENT

HIJAB ROW : हिजाब पर हंगामे के बीच पुख्ता की गई ताजमहल की सुरक्षा !
social share
google news

अरविंद शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

HIJAB ROW TAJMAHAL SECURITY STORY : हिजाब को लेकर मचे हंगामे को देखते हुए ताजमहल की सुरक्षा को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सख्त हो गया है। ताजमहल के पीछे चेन फेंसिंग की जा रही है, जिससे ताजमहल की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित हो जायेगी।

क्यों किया जा रहा है ऐसा ?

ADVERTISEMENT

दरअसल फेंसिंग काफी पुरानी हो जाने के चलते ताजमहल की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी ने एएसआई से फेंसिंग को बदलने के लिए कहा था, जिस पर एएसआई ने ताज के पीछे की फेंसिंग को बदलना शुरू कर दिया है। अब ताज की सुरक्षा में नई चेन फेंसिंग लगाई जा रही है, जिससे कोई जानवर या इंसान पीछे से ताजमहल में नहीं घुस पायेगा। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि ताज की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी ने मासिक बैठक में कहा था कि ताज के पीछे मेहताब बाग यमुना किनारे की ओर की फेंसिंग पुरानी हो गयी है, सुरक्षा की दृष्टि से इसे बदलना चाहिए, जिस पर एएसआई की ओर काम शुरू कर दिया गया है।

ताजमहल में हनुमान चालीसी पढ़ने जा रहे थे

ADVERTISEMENT

हिजाब विवाद में आगरा से भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जहां वीएचपी से जुड़े लोग ताजमहल के भीतर भगवा पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने जा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने उनको रोक दिया।

ADVERTISEMENT

हिजाब पहने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, VIDEO हुआ VIRAL

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜