Hijab Row: हिजाब मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा
Supreme Court Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट ये तय करेगी कि हिजाब पहनना धर्म के खिलाफ है या नहीं।
ADVERTISEMENT
Supreme Court Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ड्रेस कोड लागू करने का मतलब है कि आप लड़कियों को कॉलेज जाने से रोक रहे हैं।
देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट का इस पर क्या नजरिया होगा।
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 23 याचिकाएं दाखिल हैं। इन याचिकाओं को मार्च में दाखिल किया गया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने 14 मार्च को हिजाब विवाद पर फैसला सुनाया था, जिसमें कहा था कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा था कि स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज की यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते।
ADVERTISEMENT