पुलिस ने होटल में लड़कियों को किस हालत में देखा कि शर्म से झुक गया सर
highprofile sex racket exposed in bulandshahar
ADVERTISEMENT
यूपी के बुलंदशहर के एक होटल में पुलिस ने चार लड़के और लड़कियों को ऐसी हालत में देख लिया कि उनके खुद के सर शर्म से झुक गए। दरअसल जिस्मफरोशी के अड्डे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक होटल पर जब दबिश डाली तो उस दौरान कमरे में लड़के-लड़कियां के बीच रुपयों की लेनदेन को लेकर बातचीत की जा रही थी। इसके बाद कमरा खेलकर अंदर जाने पर वो आपत्तिजनक हालत में मिले, जिस पर शक और गहरा गया। हालांकि पुलिस के सामने यहां जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग ना सिर्फ प्रेमी प्रेमिका है बल्कि इनमें से वो भी हैं जिनकी शादी तय हो चुकी है।
होटल के मैनेजर और कैशियर को भी हिरासत में ले लिया गया है, इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक कस्बा इलाके में एक मकान को विनीत कुमार नाम के एक शख्स ने किराए पर लिया और उसे होटल बना दिया। मकान मालिक को जब इसका अंदाज़ा हुआ तो उसने पुलिस को इत्तेला दी। पुलिस जानकारी पर दबिश मारी, जहां अलग-अलग कमरों से पुलिस टीम ने चार युवक और चार युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
ADVERTISEMENT