पीलीभीत में तेज रफ्तार कार का कहर, कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

ADVERTISEMENT

पीलीभीत में तेज रफ्तार कार का कहर, कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
जांच जारी
social share
google news

UP Accident News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना इलाके में शनिवार पूरनपुर-बंडा राजमार्ग पर सिकरहना मोड़ के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। घुंघचाई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मदन मोहन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि आज गुलरिया भूपसिंह गांव के रहने वाले झम्मन लाल और उनका बेटा योगेश बाइक से बाजार में खाद लेने जा रहे थे ।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने शनिवार को उसे टक्कर मार दी। चतुर्वेदी ने बताया कि इस सड़क हादसे में झम्मन (58) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया योगेश (22) की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜