युद्धक्षेत्र के नज़दीक जाएंगे मोदी के मंत्री, उच्च स्तरीय बैठक में हुआ फैसला

ADVERTISEMENT

युद्धक्षेत्र के नज़दीक जाएंगे मोदी के मंत्री, उच्च स्तरीय बैठक में हुआ फैसला
social share
google news

यूक्रेन मसले पर उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार के मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप पुरी, ज्‍योतिरा‍दित्‍य सिंधिया और जनरल वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी मुल्क रोमानिया, हंगरी, पोलैंड जाएंगे, जहां से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। इनको वहां भेजने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि वहां भारतीय नागरिकों को हो रही दिक्कतों को ऑन स्पॉट दूर किया जा सके।

बैठक में पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पीएम की बैठक 2 घंटे से ज्‍यादा चली। बैठक में फैसला हुआ कि यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें वहां से निकालना देश की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पिछले दिनों बात की थी और हिंसा रोकने और वार्ता शुरु करने की अपील की थी। इससे पहले गुरुवार को भी प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई थी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य कई मंत्री शामिल हुए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜